Politics
10 min read
करोड़पति भिखारी की चौंकाने वाली बातें: 2026 का सच
News18 Hindi
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
इंदौर में एक करोड़पति भिखारी, मांगीलाल, को भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के दौरान पकड़ा गया। उसके पास तीन मकान, तीन ऑटो और एक कार है। वह विकलांगता के बावजूद सर्राफा बाजार में भिक्षावृत्ति करता था और लोगों से ब्याज पर पैसे वसूलने भी जाता था। लोगों की सहानुभूति का फायदा उठाकर वह अतिरिक्त पैसे कमाता था।
Edited by :
Rishi mishra
Agency:Local18
Last Updated:January 19, 2026, 19:45 IST
Indore Millionaire Beggar News: इंदौर के भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में पकड़े गए मांगीलाल के पास तीन मकान, तीन ऑटो और एक कार है. विकलांगता के बावजूद वह सर्राफा में भिक्षावृत्ति करते पकड़ा गया. टीम ने रेस्क्यू कर कार्रवाई की. पूछताछ में उसने चौंकाने वाली बाते बताईं, जानें..
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
Indore News: इंदौर के करोड़पति भिखारी मांगीलाल ने पूरे देश को चौंका दिया है. महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने जब उन्हें रेस्क्यू किया, तब उसकी संपत्ति का खुलासा हुआ, जो करोड़ों की होने का अनुमान है. मांगीलाल को सर्राफा बाजार में लगभग सभी लोग पहचानते हैं. वह लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी पर सवार होकर, पीठ पर बैग और हाथों में जूते के सहारे घिसटते हुए घूमता था. इस दृश्य से लोगों की सहानुभूति जगती है और वे स्वेच्छा से पैसे दे देते.
यहां-यहां हैं तीन मकान
रेस्क्यू के दौरान मांगीलाल ने खुद स्वीकार किया कि वह किसी से जबरदस्ती पैसा नहीं मांगता था, बल्कि लोग खुद पैसा देते थे. जांच में पता चला कि उसके पास तीन पक्के मकान हैं. पहला भगत सिंह नगर में 16×45 फीट का तीन मंजिला मकान, दूसरा शिवनगर में 600 वर्ग फीट का और तीसरा अलवास में 10×20 फीट का 1 बीएचके मकान, जो शासन ने दिया था.
तीन ऑटो, एक कार
इसके अलावा, उसके पास तीन ऑटो रिक्शा (MP09R0276, MP09R8461, MP09AN3552) हैं, जो किराए पर चलाए जाते हैं. साथ ही, एक स्विफ्ट डिजायर कार (MP09CU7438) भी है, जिसे वह खुद इस्तेमाल करने के बजाय किराए पर देता है. इसके लिए 12000 सैलरी का ड्राइवर भी रखा है.
मां की बात नहीं मानी
मांगीलाल ने यह भी कबूल किया कि उसने सर्राफा में कई लोगों को ब्याज पर पैसा देता है. रोजाना वसूली के लिए वहां जाता है. इस दौरान लोग उसे भीख में अतिरिक्त पैसे दे देते हैं. उसके घर पर फिलहाल उनकी मां रहती है, जिन्होंने कई बार मांगीलाल को भिक्षावृत्ति छोड़ने की सलाह दी, लेकिन उसने कभी बात नहीं मानी.
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया, सर्राफा क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत रेस्क्यू किया गया. आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार होगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने कहा, ऐसी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और भिक्षावृत्ति करने या बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल, मांगीलाल उज्जैन के राहत केंद्र में है.
यह इंदौर में पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले भी एक महिला भिक्षुक से हजारों रुपये बरामद हुए थे. कुछ भिक्षुक तो नगर निगम में संपत्ति एवं जलकर भी जमा करते पाए गए हैं. ऐसे लोग मजबूरी का नाटक कर लोगों की भावनाओं का शोषण करते हैं, जबकि हकीकत में वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक होते हैं.
About the Author
Rishi mishra
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। मध्य प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें |
Location :
Indore,Madhya Pradesh
First Published :
January 19, 2026, 18:16 IST
homemadhya-pradesh
मैं तो ब्याज वसूलने जाता था, भीख लोग खुद देते थे... करोड़पति भिखारी का खुलासा
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
