Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
7 min read

232 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड टूटा: पाकिस्तान में टीम ने रचा इतिहास

Times Now Navbharat
January 18, 20264 days ago
232 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड टूटा, पाकिस्तान में टीम ने सबसे छोटा टारगेट देकर जीता मैच

AI-Generated Summary
Auto-generated

पाकिस्तान में प्रेसिडेंट ट्रॉफी के एक मैच में पीटीवी क्रिकेट टीम ने 232 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पीटीवी ने पहली पारी में 166 और दूसरी पारी में 111 रन बनाए। इसके जवाब में सुई नॉर्दर्न टीम को 40 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे वह पार नहीं कर सकी और 37 रनों पर ऑल-आउट हो गई। पीटीवी ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया।

पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंट ट्रॉफी में पीटीवी क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर सका। पाकिस्तान की राष्ट्रीय टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद की अगुवाई में खेल रही SNGPL टीम के खिलाफ पीटीवी टीम ने कौन सा नया और सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, यहां जानते हैं। पाकिस्तान टेलीवीजन टीम की पहली पारी में शहजाद गुल की शानदार गेंदबाजी के सामने पीटीवी की टीम पूरी तरह पस्त होती नजर आई। अमाद बट ने अंत में 64 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली जिससे किसी तरह वे ऑल-आउट होने से पहले 166 रन बना सके। इसके बाद जब सुई नॉर्दर्न टीम जब अपनी पहली पारी खेलने उतरी तो वो विकेटकीपर बल्लेबाज सैफुल्लाह बंगश की 104 गेंदों में 71 रन और ओमेर यूसुफ की 42 रनों की पारी के बदौलत 238 रन पर ऑल-आउट हुई। जब पीटीवी की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी तो उसका पहली पारी से भी बुरा हाल हुआ। इस बार उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और पूरी टीम 42.5 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले शहजाद गुल ने इस बार 5 विकेट झटके। पीटीवी क्रिकेट टीम ने 111 रनों पर ऑल-आउट होने के बाद अब सुई नॉर्दर्न टीम के सामने कुल 40 रनों का लक्ष्य रखा। जिस तरह मैच की पहली तीन पारियां निकली थीं और सुई नॉर्दर्न के बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में जिस तरह बल्लेबाजी की, उसको देखते हुए ये लक्ष्य उनके सामने बेहद मामूली लग रहा था। मात्र 40 रनों के टागरेट का पीछा करने उतरी सुई नॉर्दर्न टीम ने इस अंतिम पारी में अपना पहला विकेट तब गंवाया जब उनका स्कोर 2 रन था। लेकिन इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि सब देखते रह गए। दो रन दूसरा विकेट, 11 रन पर तीसरा विकेट, 11 रन पर चौथा विकेट, 14 रन पर पांचवां विकेट, 19 रन पर छठा विकेट, 22 रन पर सातवां विकेट, 23 रन पर आठवां विकेट, 37 रन पर नौवां विकेट और 37 रन पर आखिरी विकेट गिरने के साथ पूरी टीम आउट हो गई। पीटीवी ने 2 रन से मैच जीत लिया। पीटीवी के लिए सिर्फ दो गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। अमाद बट ने 10 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि अली उस्मान ने 9.4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें 5 मेडन ओवर शामिल थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) इतिहास में इससे पहले कभी किसी टीम ने इतने कम स्कोर का बचाव करते हुए अगर मैच जीता था तो वो कमाल 1794 में हुआ था। तब इंग्लैंड के लॉर्ड्स ओल्ड ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में MCC टीम के खिलाफ ओल्डफील्ड टीम ने 41 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 6 रनों से मैच जीता था।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    क्रिकेट रिकॉर्ड टूटा: पाकिस्तान में सबसे छोटा टारगेट जीत