Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
5 min read

CreditAccess Grameen शेयर: अर्निंग सीजन में दमदार प्रदर्शन, ₹100 करोड़ के घाटे से ₹252 करोड़ के मुनाफे तक

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
Stock to Buy: आज फोकस में रहेगा ये शेयर, अर्निंग सीजन में कंपनी का सबसे दमदार प्रदर्शन, ₹100 करोड़ के घाटे से ₹252 करोड़ के मुनाफे में लौटी

AI-Generated Summary
Auto-generated

माइक्रोफाइनेंस कंपनी CreditAccess Grameen ने तिमाही नतीजों में ₹100 करोड़ के घाटे से ₹252 करोड़ के मुनाफे में वापसी की है। बेहतर मार्जिन और घटती क्रेडिट कॉस्ट के चलते ब्रोकरेज फर्म CLSA और HSBC ने शेयर पर 'Buy' रेटिंग दी है, लक्ष्य मूल्य ₹1,450 और ₹1,630 रखा है। FY27 में प्रदर्शन और मजबूत होने की उम्मीद है।

Stock to Buy: ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 में CreditAccess Grameen का प्रदर्शन और मजबूत हो सकता है. बेहतर मार्जिन प्रोफाइल, घटते क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेटिंग लीवरेज से आने वाली तिमाहियों में कमाई में तेज उछाल की उम्मीद जताई जा रही है. By CNBC Awaaz Stock to Buy: माइक्रोफाइनेंस कंपनी CreditAccess Grameen के शेयर गुरुवार के कारोबार में फोकस में हैं. कंपनी ने अब तक के अर्निंग सीजन में शायद सबसे शानदार तिमाही नतीजे (Q3) पेश किए हैं, जिसके बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA और HSBC ने शेयर पर अपना रुख और मजबूत कर लिया है. ब्रोकरेज की बुलिश राय Q3 नतीजों के बाद CLSA ने CreditAccess Grameen पर अपनी रेटिंग अपग्रेड कर ‘Buy’ कर दी है और शेयर का टार्गेट प्राइस ₹1,450 तय किया है. वहीं, HSBC ने भी स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड करते हुए ‘Buy’ कर दिया है और टार्गेट बढ़ाकर ₹1,630 कर दिया है. Q3 में क्या रहा खास? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, Q3 में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. मार्जिन में सुधार देखने को मिला प्रोविजनिंग में तेज गिरावट आई, जिससे मुनाफे को बड़ा सहारा मिला एसेट क्वालिटी और कलेक्शन ट्रेंड में भी मजबूती के संकेत मिले आगे का आउटलुक ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 में CreditAccess Grameen का प्रदर्शन और मजबूत हो सकता है. बेहतर मार्जिन प्रोफाइल, घटते क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेटिंग लीवरेज से आने वाली तिमाहियों में कमाई में तेज उछाल की उम्मीद जताई जा रही है. इसी आधार पर FY26–FY28 के लिए कंपनी की EPS गाइडेंस में 7% से 13% तक की बढ़ोतरी की गई है, जो शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर माना जा रहा है. निवेशकों की नजर शानदार Q3 नतीजों और बड़े ब्रोकरेज हाउसेज़ की बुलिश कॉल के बाद CreditAccess Grameen के शेयर पर निवेशकों और बाजार सहभागियों की खास नजर बनी हुई है. आने वाले सत्रों में स्टॉक में तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    CreditAccess Grameen शेयर: ₹100 Cr घाटे से ₹252 Cr मुनाफे में, खरीदें?