Economy & Markets
6 min read
क्रेडिट एक्सेस ग्रैमीन Q3: ₹100 करोड़ के घाटे से ₹252 करोड़ के मुनाफे में वापसी
CNBC TV18
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
क्रेडिटएक्सेस ग्रैमीन ने तीसरी तिमाही में ₹100 करोड़ के घाटे से ₹252 करोड़ के मुनाफे में वापसी की है। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़कर ₹976 करोड़ हुई। यह सुधार बेहतर परिचालन प्रदर्शन के कारण हुआ, जिससे माइक्रोफाइनेंस लेंडर की कमाई में वृद्धि हुई। ग्राहक आधार और शाखा नेटवर्क में भी विस्तार देखा गया।
CreditAccess Grameen Q3 Results: तिमाही के दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 13% बढ़कर ₹976 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹863 करोड़ थी. बेहतर ऑपरेटिंग प्रदर्शन के चलते माइक्रोफाइनेंस लेंडर की कमाई में यह मजबूत सुधार देखने को मिला है.
By CNBC Awaaz
Q3 Results: CreditAccess Grameen ने कारोबारी साल 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) में शानदार टर्नअराउंड दर्ज किया है.
कंपनी ने तिमाही में ₹252 करोड़ का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे ₹100 करोड़ का नुकसान हुआ था.
NII में मजबूत बढ़ोतरी
तिमाही के दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 13% बढ़कर ₹976 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले ₹863 करोड़ थी. बेहतर ऑपरेटिंग प्रदर्शन के चलते माइक्रोफाइनेंस लेंडर की कमाई में यह मजबूत सुधार देखने को मिला है.
Q2 में दिखी थी कमजोरी
इससे पहले दूसरी तिमाही (Q2) में CreditAccess Grameen का प्रदर्शन कमजोर रहा था. Q2 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 32% YoY घटकर ₹126 करोड़ रह गया था, जबकि एक साल पहले यह ₹186 करोड़ था. हालांकि, उस तिमाही में भी NII 6.2% बढ़कर ₹1,028 करोड़ पहुंच गया था.
Q2 में कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3.1% YoY बढ़कर ₹25,904 करोड़ हो गया था, जबकि डिस्बर्समेंट 32.9% बढ़कर ₹5,322 करोड़ रहा.
ग्राहक आधार और नेटवर्क में विस्तार
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 2.2 लाख नए उधारकर्ताओं को जोड़ा, जिनमें से 39% ‘न्यू-टू-क्रेडिट’ ग्राहक थे. यूनिक बॉरोअर्स की हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 36% से बढ़कर 41% हो गई.
कंपनी का ब्रांच नेटवर्क 8.8% YoY बढ़कर 2,209 शाखाओं तक पहुंच गया, जबकि कर्मचारियों की संख्या 10.9% बढ़कर 21,701 हो गई. वसूली दक्षता (arrears सहित) जून 2025 के 94.1% से बढ़कर सितंबर 2025 में 94.9% हो गई. वहीं, रिटेल फाइनेंस पोर्टफोलियो ₹2,500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया.
प्रबंधन की टिप्पणी
Q2 नतीजों पर पहले टिप्पणी करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO Ganesh Narayanan ने कहा था कि मौसमी कमजोरी के बावजूद बिजनेस मोमेंटम बना रहा और कंपनी का फोकस एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी पर कायम है.
शेयर का हाल
20 जनवरी 2026 को NSE पर CreditAccess Grameen के शेयर ₹34.10 या 2.66% की गिरावट के साथ ₹1,248 पर बंद हुए.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
