Thursday, January 22, 2026
Technology
13 min read

ब्लैकबेरी डिजाइन वाला क्लिक्स कम्युनिकेटर: फिजिकल कीबोर्ड के साथ नया एंड्रॉयड फोन

Head Topics
January 17, 20265 days ago
Clicks Communicator: BlackBerry के डिजाइन से इंस्पायर्ड फोन, फिजिकल कीबोर्ड से है लैस

AI-Generated Summary
Auto-generated

Clicks Communicator, एक नया एंड्रॉयड फोन, ब्लैकबेरी की याद दिलाता है। इसमें टच-सेंसिटिव फिजिकल कीबोर्ड और 4.03-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह Android 16 पर चलता है और मैसेजिंग ऐप्स तक त्वरित पहुँच प्रदान करता है। फोन की कीमत $499 है और यह क्लोवर, ओनिक्स और स्मोक रंगों में उपलब्ध होगा।

iPhone के लिए कीबोर्ड बनाने वाली कंपनी Clicks ने अपना पहला एंड्रॉयड फोन Clicks Communicator कुछ समय पहले पेश किया था। Clicks Communicator एक ब्लैकबेरी के डिजाइन से इंस्पायर्ड फोन है। इसकी टच-सेंसिटिव फिजिकल कीबोर्ड है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और... टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स जो BlackBBerry के पुराने अच्छे दिनों को याद करते हैं, वे अब क्लिक्स कम्युनिकेटर के साथ उस एक्सपीरिएंस को फिर से जी सकते हैं। एक कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया है जिसका लुक और फील पुराने ब्लैकबेरी फोन की याद दिलाता है। इसका नाम Clicks Communicator है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स। कीमत और उपलब्धता Clicks Communicator की बिक्री इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी। इसकी कीमत $499 रखी गई। हालांकि, शुरुआती यूजर्स अभी इस फोन को $399 में रिजर्व कर सकते हैं। ये फोन क्लोवर, ओनिक्स और स्मोक रंगों में उपलब्ध होगा। Clicks Communicator के स्पेसिफिकेशन्स क्लिक्स एक iPhone के लिए क्लिक्स कीबोर्ड बनाने वाला ब्रांड है। कंपनी ने CES 2026 से पहले नए कम्युनिकेटर स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसमें एक टच-सेंसिटिव फिजिकल कीबोर्ड है जिसके साथ 4. 03-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 1200-पिक्सेल रेजोल्यूशन देता है। ये स्मार्टफोन कस्टम Niagara लॉन्चर के साथ Android 16 पर चलता है, जो WhatsApp, Slack, Telegram, Gmail, और ऐसे ही मैसेजिंग और प्रोडक्टिविटी एप्स तक क्विक एक्सेस देता है। यूजर्स प्ले स्टोर से कोई भी एप भी इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें राइट साइड एक बटन के चारों ओर एक नोटिफिकेशन लाइट भी है जिसे सिग्नल लाइट कहा जा रहा है। यूजर्स अलग-अलग एप्स या कॉन्टैक्ट्स के मैसेज के लिए अलग-अलग रंग और पैटर्न सेट कर सकते हैं। इस बटन का इस्तेमाल आवाज से मैसेज भेजने या जल्दी से वॉयस नोट्स बनाने के लिए किया जा सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, फिजिकल कीबोर्ड टच-सेंसिटिव है और इसका इस्तेमाल मैसेज, वेब पेज स्क्रॉल करने और इंटरफेस में नेविगेट करने के लिए किया जा सकता है। क्लिक्स कम्युनिकेटर में OIS और LED फ्लैश के साथ एक सिंगल 50MP रियर कैमरा है। सामने की तरफ, 24MP का सेल्फी कैमरा है। ये 4,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आता है जो Qi2 वायरलेस चार्जिंग और USB टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करती है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, 5G कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.4, NFC, और डुअल-बैंड Wi-Fi 6 भी है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन का वजन 170g है और यह 12mm थिक है। बाकी फीचर्स की बात करें तो फ्रेम पर एक फिजिकल किल स्विच, शॉर्टकट के लिए एक कस्टमाइजेबल क्लिक्स की और एक 4nm MediaTek प्रोसेसर शामिल हैं। कम्युनिकेटर स्वैपेबल बैक कवर को भी सपोर्ट करता है, जो कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें: फेकें नहीं! अपने पुराने फोन को बनाएं स्मार्ट CCTV कैमरा; बिना पैसे खर्च किए अपने घर रहेगा सेफ Clicks Communicator Price Clicks Communicator Features Clicks Communicator Specs Clicks Communicator Sale Clicks Communicator Deal Clicks Communicator Cost इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है। एक साथ चले थे अंबानी ब्रदर्स, मुकेश से कैसे पिछड़ गए अनिल - trending clicks Gallery AajTakकभी अनिल अंबानी भी दुनिया के अमीर शख्सियतों की सूची में 8वें नंबर पर थे लेकिन धीरे-धीरे उनका साम्राज्य पतन की तरफ बढ़ता गया. - photo 2 और पढो » UP News: নির্মম খুনের পর মৃত স্ত্রীর সঙ্গে সেলফি! যোগীরাজ্য যুবকের হাড়হিম কীর্তি...man strangles wife using scarf and clicks selfie with body और पढो » Husband Killed Wife: খুন করে গাড়িতে দেহ রেখেই মন্দিরে গিয়ে প্রার্থনা! পুলিস-স্বামী তোলে সেলফিও! শেষে ১৭০ কিমি...Killer cop strangled constable wife, kept body in car for a day, then buries her 170km away and visits temple, clicks selfies और पढो » दो फोन चलाने वालों के लिए आया खास फोन, दिखने में BlackBerry जैसा, जानें कीमत और कमाल के फीचर्सदो स्मार्टफोन चलाने वालों के लिए Clicks Technology नाम की कंपनी ने Communicator नाम का फोन लॉन्च किया है। ये फोन दिखने में Blackberry स्मार्टफोन जैसा और कई नई-पुरानी टेक्नोलॉजी का मिक्सचर होगा। इस फोन को खास इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह लोगों के प्राइमरी डिवाइस की तरह नहीं बल्कि दूसरे डिवाइस की तरह इस्तेमाल करें। इसमें सिर्फ काम के ऐप्स ही... और पढो » BlackBerry जैसा डिजाइन, iPhone जैसे फीचर, Clicks का खास स्मार्टफोन लॉन्च2026 की शुरुआत एक ऐसे फोन की लॉन्चिंग के साथ हुई है, जिसका अंदाजा किसी को नहीं था. मोबाइस केस बनाने वाली कंपनी Clicks ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो BlackBerry जैसे डिजाइन के साथ आता है. फोन में एक बड़ी स्क्रीन के साथ कीबोर्ड मिलता है, जो टच कंट्रोल के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. और पढो »

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    क्लिक्स कम्युनिकेटर: ब्लैकबेरी जैसे कीबोर्ड वाला फोन