Geopolitics
8 min read
ट्रंप का बड़ा फैसला: अब 'बड़े लोग' नहीं खरीद पाएंगे छोटे घर!
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं, जो बड़े संस्थागत निवेशकों को सिंगल-फैमिली होम खरीदने से रोकेगा। इसका उद्देश्य युवा परिवारों को घर खरीदने में मदद करना है, जो कॉर्पोरेट प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं कर पाते। ट्रेजरी विभाग को निवेशकों और घरों की परिभाषा तय करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है, और 60 दिनों के भीतर इसे लागू किया जाएगा।
नई दिल्ली: अमेरिका में बड़ी कंपनियां अब छोटे मकान नहीं खरीद पाएगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। इसका मकसद बड़े संस्थागत निवेशकों को सिंगल-फैमिली होम खरीदने से रोकना है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले इस ऑर्डर पर साइन किए। हालांकि इसे तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया गया है और फिलहाल कंपनियों पर इस तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सिंगल-फैमिली होम का मतलब आमतौर पर एक ऐसा मकान होता है जो एक ही परिवार के रहने के लिए बनाया गया हो।
ऑर्डर के मुताबिक ट्रेजरी विभाग के पास बड़े संस्थागत निवेशक और सिंगल-फैमिली होम की परिभाषा तय करने के लिए एक महीने का समय है। 60 दिनों के भीतर इस आदेश को लागू करने के तौर-तरीकों पर विचार किया जाएगा। ट्रंप ने आदेश में कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले युवा परिवार वॉल स्ट्रीट कंपनियों और उनके विशाल संसाधनों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते। कभी मिडल क्लास अमेरिकी परिवार शहर और कम्युनिटी को चलाते थे। अब इस पर कंपनियों का कब्जा है। लोग घरों में रहते हैं, कंपनियों में नहीं।ईरान और खामेनेई के समर्थन में उतरे हजारों शिया, यूएस और इजराइल के खिलाफ करगिल में प्रदर्शन
क्या होगा फायदा?
ट्रंप के इस आदेश के साथ सरकार इंडिविजुअल ऑनर-ऑक्युपेंट होम्स की बिक्री को बढ़ावा देने वाली नीतियां भी तैयार करेगा। साथ ही, जस्टिस डिपार्टमेंट और फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) हाउसिंग मार्केट में संस्थागत निवेशकों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण अधिग्रहणों की एंटीट्रस्ट समीक्षा करेंगे। इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह इस बारे में एक ऑर्डर लाने वाले हैं। तबसे एसएंडपी 1500 होमबिल्डिंग इंडेक्स में भारी गिरावट आई है। इनमें ब्लैकस्टोन इंक भी शामिल है जिसने हाल में अपना रियल एस्टेट पोर्टफोलियो बढ़ाया है।
ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने मंगलवार को दावोस में फॉक्स बिजनेस के साथ एक साक्षात्कार में संकेत दिया था कि केवल सबसे बड़े रियल एस्टेट निवेशकों को ही टारगेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होगी। कोविड-19 महामारी के बाद अमेरिका में मकानों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। युवा मकान खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स ने नवंबर में रिपोर्ट दी थी कि पहली बार घर खरीदने वालों की औसत आयु बढ़कर रेकॉर्ड 40 वर्ष हो गई है।
लेखक के बारे मेंदिल प्रकाशदिल प्रकाश, नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर है। वह 20 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने खेल, राजनीति, संसद, रक्षा और बिजनस जैसे कई विषयों पर रिपोर्टिंग की है। दिल प्रकाश पांच साल से भी अधिक समय से एनबीटी डिजिटल के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह यूनीवार्ता और बिजनस स्टैंडर्ड में काम कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने बीबीसी में भी आउटसाइड कंट्रीब्यूटर के रूप में काम किया है। दिल प्रकाश ने नई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
