Geopolitics
8 min read
दक्षिण चीन सागर में मिला विशाल गैस भंडार: एक चौंकाने वाली खोज
CNBC TV18
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर के पास एक विशाल गैस भंडार मिला है, जिससे अनुमानित 98 बिलियन क्यूबिक फीट गैस उपलब्ध होगी। यह खोज देश को बिजली संकट से राहत दे सकती है और हर साल 57 लाख से ज्यादा घरों को बिजली सप्लाई कर सकती है। यह भंडार मालम्पया गैस परियोजना को मजबूत करेगा।
Biggest News: आ गई दुनिया को हिला देने वाली खबर- China के समुद्र के पास मिला विशाल गैस भंडार
Biggest News: फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर के पास नया गैस भंडार मिला है. इससे हर साल 57 लाख से ज्यादा घरों को बिजली मिल सकती है. गैस रिजर्व में करीब 98 बिलियन क्यूबिक फीट गैस होने का अनुमान है.
By CNBC Awaaz
Biggest News: फिलीपींस (Philippines) के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर (Ferdinand Marcos Jr.) ने सोमवार को एक ऐसी बड़ी नैचुरल गैस खोज (Natural Gas Find) की घोषणा की जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. यह गैस भंडार दक्षिण चीन सागर (South China Sea) से सटे विवादित जल क्षेत्र के पास मिला है और इससे फिलीपींस को संभावित बिजली संकट से राहत मिल सकती है.
हर साल होगी 57 लाख घरों को बिजली की सप्लाई
राष्ट्रपति Marcos ने बताया कि यह नया गैस रिजर्व Palawan के उत्तर पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में एक मौजूदा गैस फील्ड के पास खोजा गया है. उन्होंने इस खोज को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे हर साल 57 लाख से ज्यादा घरों को बिजली की सप्लाई की जा सकती है.
हर दिन निकाली जा सकती है 60 मिलियन क्यूबिक फीट गैस
इस अंडरसी गैस रिजर्व में करीब 98 बिलियन क्यूबिक फीट यानी 2.7 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस होने का अनुमान है. शुरुआती परीक्षणों में यह सामने आया है कि इस कुएं से हर दिन करीब 60 मिलियन क्यूबिक फीट गैस निकाली जा सकती है. हालांकि राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि व्यावसायिक उत्पादन कब शुरू होगा.
मार्कोस ने कहा कि यह खोज Malampaya गैस परियोजना के योगदान को और मजबूत करती है और आने वाले कई सालों तक देश की घरेलू गैस सप्लाई को मजबूती देगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस खोज में गैस के साथ कंडेन्सेट भी शामिल है जो एक उच्च मूल्य वाला तरल ईंधन है. यह नया गैस भंडार Malampaya East 1 कहलाता है और इसे एक फिलीपीन कंसोर्टियम ने खोजा है. यह मुख्य Malampaya गैस फील्ड से करीब 5 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. Malampaya गैस फील्ड से व्यावसायिक उत्पादन दो दशक से ज्यादा समय पहले शुरू हुआ था और आने वाले कुछ सालों में इसके उत्पादन में भारी गिरावट का अनुमान लगाया गया था.
Malampaya गैस से चलने वाली बिजली सुविधा Luzon क्षेत्र की कुल बिजली जरूरत का 20 फीसदी से ज्यादा उत्पादन करती रही है. Luzon फिलीपींस का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है जहां देश की राजधानी और प्रमुख वित्तीय और कारोबारी केंद्र स्थित हैं. यह गैस क्षेत्र फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर स्थित है. यह वही क्षेत्र है जहां फिलीपींस को 1982 के संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून सम्मेलन के तहत संसाधनों की खोज और उपयोग का विशेष अधिकार प्राप्त है.
दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की खोज को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. फिलीपींस के Reed Bank क्षेत्र में रिसर्च चीन के विरोध के कारण सालों से रुका हुआ है. वियतनाम की खोज गतिविधियों का भी चीन ने विरोध किया है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
