Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

चीन का ऐतिहासिक फैसला: पूरे देश को प्रभावित करने वाले कदम

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
China News: चीन ने ले लिया सबसे बड़ा फैसला, पूरे देश पर पड़ेगा सीधा असर!

AI-Generated Summary
Auto-generated

चीन के केंद्रीय बैंक ने बेंचमार्क लेंडिंग दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि अर्थव्यवस्था धीमी गति से बढ़ रही है। यह लगातार आठवां महीना है जब दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। जीडीपी ग्रोथ, रिटेल सेल्स और मांग में गिरावट देखी जा रही है, जो देश के लिए चिंता का विषय है।

China News: चीन में GDP ग्रोथ, रिटेल सेल्स और मांग सभी मोर्चों पर दबाव साफ दिख रहा है. इश बीच चीन ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसका असर पूरे देश पर देखने को मिल सकता है. By CNBC Awaaz China News: चीन के केंद्रीय बैंक ने अपनी बेंचमार्क लेंडिंग दरों में कोई बदलाव नहीं (China Action) किया. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश की आर्थिक रफ्तार साफ तौर पर धीमी पड़ रही है. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने 1 साल की लोन प्राइम रेट 3 फीसदी और 5 साल की लोन प्राइम रेट 3.5 फीसदी पर बरकरार रखी. यह लगातार आठवां महीना है जब दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1 साल की दर नए और पुराने ज्यादातर लोन को प्रभावित करती है, जबकि 5 साल की दर का असर होम लोन पर पड़ता है. China Economy Data यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब 2025 की आखिरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था सिर्फ 4.5 फीसदी की दर से बढ़ी. यह 2022 के बाद सबसे धीमी ग्रोथ है. Barclays के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, नॉमिनल GDP चौथी तिमाही में 3.8 फीसदी रही. यह लगातार तीसरा साल है जब यह 4 फीसदी से नीचे रही और 50 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. GDP डिफ्लेटर लगातार 11वीं तिमाही में निगेटिव रहा है. बैंक का कहना है कि इस साल भी डिफ्लेशन बना रह सकता है. रिटेल सेल्स ग्रोथ 3 साल में सबसे कम दिसंबर में रिटेल सेल्स ग्रोथ गिरकर 0.9 फीसदी पर आ गई. यह 3 साल का सबसे निचला स्तर है. इसकी वजह हाउसिंग सेक्टर की लंबी मंदी, कमजोर जॉब मार्केट और डिफ्लेशन बताई गई है. चीन के स्टेट प्लानर ने कहा कि सरकार ज्यादा आक्रामक फिस्कल पॉलिसी और मध्यम रूप से ढीली मौद्रिक नीति जारी रखेगी ताकि कीमतों में रिकवरी लाई जा सके. Nomura के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि बीजिंग इस सदी की सबसे खराब घरेलू मांग की सुस्ती को लेकर चिंतित है. पिछले हफ्ते केंद्रीय बैंक ने अपने स्ट्रक्चरल टूल्स पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की. इससे कृषि और छोटे व्यवसायों के लिए री-लेंडिंग रेट 1.25 फीसदी हो गई. PBOC ने कहा कि वह निजी कंपनियों के लिए अलग री-लेंडिंग प्रोग्राम शुरू करेगा और टेक इनोवेशन लोन का दायरा बढ़ाएगा. कमर्शियल प्रॉपर्टी मॉर्गेज के लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट 30% किया जाएगा. नए बैंक लोन 7 साल में सबसे कम 2025 में नए बैंक लोन घटकर 16.27 ट्रिलियन युआन पर आ गए. यह 7 साल का सबसे निचला स्तर है. डिप्टी गवर्नर Zou Lan ने कहा कि इस साल रिजर्व रेशियो और पॉलिसी रेट घटाने की अभी भी गुंजाइश है. युआन में हालिया मजबूती भी नीति में ढील की जगह बना रही है. ऑफशोर युआन पिछले एक महीने में डॉलर के मुकाबले 1% से ज्यादा मजबूत हुआ है. Goldman Sachs को उम्मीद है कि पहली तिमाही में रिजर्व रेशियो में 50 बेसिस पॉइंट और पॉलिसी रेट में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती हो सकती है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    चीन का बड़ा फैसला: देश पर सीधा असर!