Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
3 min read

कमाल का छु�� शेयर: 5 दिन से अपर सर्किट, 1 महीने में पैसा डबल

AajTak
January 19, 20263 days ago
कमाल का छुटकू शेयर, 5 दिन से अपर सर्किट... 1 महीने में पैसा डबल

AI-Generated Summary
Auto-generated

मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक का शेयर, जो दवाओं के लिए कच्चा माल बनाता है, पिछले पांच दिनों से लगातार अपर सर्किट में है। एक महीने में इसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है, 106% का रिटर्न दिया है। एक साल में 54% की गिरावट के बाद अब यह शेयर तेजी से बढ़ रहा है।

शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की कमी नहीं है, इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले कम समय में मालामाल हो गए. मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक कंपनी का शेयर (Mangalam Durgs and Organics Stock) ऐसा ही एक छुटकू स्टॉक है. ये एक केमिकल और फार्मा कंपनी है, जो दवाओं में यूज होने वाले कच्चे माल का निर्माण करती है. इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक में बीते पांच दिनों से लगातार अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा है. अगर निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो महज एक महीने में इसने उनकी रकम को दोगुना कर दिया है. 19 दिसंबर 2025 को Mangalam Drugs Share की कीमत 24.01 रुपये थी, जो सोमवार को 49.35 रुपये पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखें, तो इस छुटकू शेयर में पैसे लगाने वालों को एक महीने में 106% का धांसू रिटर्न मिला है. खास बात ये है कि ये शेयर बीते एक साल में 54% फिसलने के बाद अब रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    छु�� शेयर: 5 दिन से अपर सर्किट, 1 महीने में पैसा डबल