Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
6 min read

सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: छत्तीसगढ़ में 2 दिन में 6 माओवादी ढेर, AK-47 बरामद

AajTak
January 18, 20264 days ago
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 2 दिन में 6 माओवादी ढेर, AK-47 समेत 6 हथियार बरामद

AI-Generated Summary
Auto-generated

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो दिन के ऑपरेशन में छह माओवादियों को मार गिराया। रविवार को दो और नक्सलियों के ढेर होने से कुल संख्या छह हो गई। इस दौरान एक AK-47 सहित छह हथियार बरामद किए गए। यह अभियान स्पेशल टास्क फोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और कोबरा की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को चार नक्सलियों के मारे जाने के बाद रविवार को इसी अभियान के दौरान दो और माओवादी ढेर कर दिए गए. इसके साथ ही इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या छह हो गई है. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि ताजा मुठभेड़ रविवार सुबह जिले के उत्तर-पश्चिमी हिस्से की घने जंगलों और पहाड़ियों में हुई. यहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए थे. इनमें सीनियर कैडर का नक्सली दिलीप वेदजा शामिल था, जो डिवीजनल कमेटी सदस्य था. इसके अलावा एरिया कमेटी सदस्य माडवी कोसा, लक्खी मडकम और पार्टी सदस्य राधा मेटा भी मारे गए थे. ये सभी नेशनल पार्क एरिया कमेटी में सक्रिय बताए गए थे. रविवार को मारे गए दो माओवादियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि उनकी शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने छह हथियार भी बरामद किए हैं. इनमें एक AK-47, एक INSAS राइफल, एक कार्बाइन और एक .303 राइफल शामिल है. यह संयुक्त ऑपरेशन स्पेशल टास्क फोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और CRPF की एलीट यूनिट कोबरा के द्वारा चलाया जा रहा है. Advertisement यह अभियान शनिवार को उस वक्त शुरू किया गया था, जब इलाके में सीनियर नक्सली दिलीप वेदजा सहित हथियारबंद कैडरों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 20 माओवादी मारे जा चुके हैं. इससे पहले 3 जनवरी को बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में 14 नक्सली ढेर किए गए थे. पिछले साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में कुल 285 माओवादी मारे गए थे. केंद्र सरकार ने देश से वामपंथी उग्रवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 की समय सीमा तय की है. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    छत्तीसगढ़: 2 दिन में 6 माओवादी ढेर, हथियार बरामद