Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
9 min read

सीजी पावर को ₹900 करोड़ का ऑर्डर: ग्लोबल डेटा सेंटर में एंट्री

Moneycontrol Hindi
January 18, 20264 days ago
Stocks In Focus: सीजी पावर को मिला ₹900 करोड़ का ऑर्डर, ग्लोबल डेटा सेंटर मार्केट में रखा कदम, शेयर पर रखें नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

सीजी पावर को अमेरिका की 'टालग्रास' से ₹900 करोड़ का पावर ट्रांसफॉर्मर सप्लाई ऑर्डर मिला है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल कॉन्ट्रैक्ट है और इसके साथ ही कंपनी ने ग्लोबल डेटा सेंटर सेगमेंट में प्रवेश किया है। ट्रांसफॉर्मर भारत में निर्मित होंगे और 12-20 महीनों में डिलीवर किए जाएंगे।

CG Power Shares: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को एक बड़ा और अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शनिवार 17 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे अमेरिका की कंपनी 'टालग्रास इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस' से करीब ₹900 करोड़ (लगभग 99.2 मिलियन डॉलर) का ऑर्डर मिला है। यह न केवल CG पावर का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल कॉन्ट्रैक्ट है, बल्कि इसके साथ ही कंपनी ने तेजी से बढ़ते ग्लोबल डेटा सेंटर सेगमेंट में औपचारिक रूप से कदम रख दिया है। यह ऑर्डर अमेरिका में एक बड़े डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई से जुड़ा है। कंपनी ने बताया कि ये ट्रांसफॉर्मर हाइपरस्केल डेटा सेंटर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए जाएंगे, जहां उच्च स्तर की रिलायबिलिटी, एफिशिएंसी और अपटाइम की आवश्यकता होती है। यह डील डायरेक्ट एक्सपोर्ट के रूप में की गई है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग, 12–20 महीनों में डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट के तहत CG पावर भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज पर इन ट्रांसफॉर्मर्स का डिजाइन, निर्माण और टेस्टिंग करेगी। कंपनी के मुताबिक, डिलीवरी 12 से 20 महीनों की अवधि में की जाएगी। डिलीवरी टर्म्स FAS मुंबई पोर्ट पर आधारित होंगी, जो Incoterms 2020 के अनुरूप हैं। मैनेजमेंट का बयान CG Power के ग्लोबल सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अमर कौल ने इस ऑर्डर को कंपनी के लिए एक “प्लैटफॉर्म विन” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह ऑर्डर हमें तेजी से विस्तार कर रहे ग्लोबल डेटा सेंटर वर्टिकल में प्रवेश दिलाता है और यह साबित करता है कि भारत से हम मिशन-क्रिटिकल, ग्लोबली बेंचमार्क्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस डिलीवर करने में सक्षम हैं।” उन्होंने आगे कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग वैश्विक पावर रिक्वायरमेंट्स को नए सिरे से आकार दे रही है। “हमें भरोसा है कि यह जीत आने वाले वर्षों में वैश्विक डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स के लिए एक मजबूत और दीर्घकालिक ऑर्डर पाइपलाइन खोलेगी, जो हमारी ग्लोबल ग्रोथ और मार्जिन-एक्रीटिव रणनीति के अनुरूप है,” उन्होंने जोड़ा। CG EDGE मॉडल की भूमिका एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए CG Power का चयन उसकी इंजीनियरिंग क्षमताओं, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और CG EDGE ऑपरेटिंग मॉडल के तहत अनुशासित एग्जीक्यूशन फ्रेमवर्क को दर्शाता है। यह मॉडल रणनीति को बड़े पैमाने पर सुसंगत निष्पादन में बदलने पर फोकस करता है। शेयर का हाल इस बड़ी डील की घोषणा से पहले, शुक्रवार 16 जनवरी को CG पावर के शेयर 2.82% की गिरावट के साथ ₹560.65 पर बंद हुए थे। जनवरी महीने में अब तक कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। अब निवेशकों की नजरें सोमवार 19 जनवरी को खुलने वाले कारोबार पर टिकी है। यह भी पढ़ें- नहीं थम रही FPI की सेलिंग, जनवरी में अब तक बेचे ₹22530 करोड़ के भारतीय शेयर; क्या हैं कारण डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सीजी पावर: ₹900 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर नजर