Economy & Markets
7 min read
₹900 करोड़ का अमेरिका से ऑर्डर: CG Power के लिए बड़ी खुशखबरी
CNBC TV18
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड को अमेरिका के डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए लगभग ₹900 करोड़ का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर मिला है। यह डील Tallgrass Integrated Logistics Solutions LLC से हुई है, जिससे कंपनी ग्लोबल डेटा सेंटर सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। ट्रांसफॉर्मर का डिज़ाइन, निर्माण और परीक्षण भारत में होगा, जिनकी डिलीवरी 12 से 20 महीनों में की जाएगी।
कॉन्ट्रैक्ट के तहत CG Power भारत स्थित अपनी यूनिट्स में ट्रांसफॉर्मर्स का डिज़ाइन, निर्माण और परीक्षण करेगी. डिलीवरी 12 से 20 महीनों की अवधि में की जाएगी. डिलीवरी शर्तें FAS मुंबई पोर्ट (Incoterms 2020) के अनुरूप होंगी.
By CNBC Awaaz
CG Power and Industrial Solutions Ltd ने अमेरिका में डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए करीब ₹900 करोड़ (99.2 मिलियन डॉलर) का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर हासिल किया है.
यह ऑर्डर Tallgrass Integrated Logistics Solutions LLC, अमेरिका से मिला है, जिसके साथ ही CG Power ने तेजी से बढ़ते ग्लोबल डेटा सेंटर सेगमेंट में औपचारिक प्रवेश किया है.
फाइलिंग में क्या जानकारी दी गई?
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह डायरेक्ट एक्सपोर्ट डील है. इस डील के तहत अमेरिका में बड़े पैमाने के डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई की जाएगी. ये ट्रांसफॉर्मर हाइपरस्केल डेटा सेंटर्स की हाई विश्वसनीयता, दक्षता और अधिकतम अपटाइम की जरूरतों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से इंजीनियर किए जाएंगे.
कॉन्ट्रैक्ट के तहत CG Power भारत स्थित अपनी यूनिट्स में ट्रांसफॉर्मर्स का डिज़ाइन, निर्माण और परीक्षण करेगी. डिलीवरी 12 से 20 महीनों की अवधि में की जाएगी. डिलीवरी शर्तें FAS मुंबई पोर्ट (Incoterms 2020) के अनुरूप होंगी.
कंपनी के ग्लोबल CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर Amar Kaul ने इसे CG Power के लिए एक रणनीतिक “प्लैटफॉर्म विन” बताया. उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर ग्लोबल डेटा सेंटर वर्टिकल में कंपनी के प्रवेश को दर्शाता है और भारत से मिशन-क्रिटिकल, ग्लोबल मानकों वाली तकनीकी समाधान देने की क्षमता को प्रमाणित करता है.
अमर कौल ने आगे कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ती मांग ग्लोबल पावर आवश्यकताओं को नया आकार दे रही है. उनके मुताबिक, यह जीत CG Power के लिए लंबी अवधि के ग्लोबल डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स में बड़े अवसर खोलती है और कंपनी की ग्लोबल ग्रोथ व मार्जिन बढ़ाने वाली रणनीति के अनुरूप है.
कंपनी की फाइलिंग में कहा गया कि इस प्रोजेक्ट के लिए चयन CG Power की मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और CG EDGE ऑपरेटिंग मॉडल के तहत एग्जिक्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर को दर्शाता है, जो रणनीति को बड़े पैमाने पर सुसंगत क्रियान्वयन में बदलने पर केंद्रित है. शेयर बाजार में, CG Power and Industrial Solutions Ltd के शेयर शुक्रवार, 16 जनवरी को 2.82% की गिरावट के साथ बंद हुए.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
