Thursday, January 22, 2026
Technology
6 min read

CERT-In की चेतावनी: क्रोम यूजर्स के सिस्टम की सुरक्षा को हैकर्स से बड़ा खतरा

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
In की चेतावनी, System Security को बायपास कर सकते हैं हैकर्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

CERT-In ने Google Chrome यूजर्स के लिए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। ब्राउज़र में एक गंभीर खामी पाई गई है, जिससे हैकर्स सिस्टम की सुरक्षा को बायपास कर सकते हैं। यह खामी WebView tag में insufficient policy enforcement के कारण है। हैकर्स इसका फायदा उठाकर सिस्टम में घुसपैठ कर डेटा चुरा सकते हैं। Windows, macOS और Linux पर चलने वाले पुराने वर्जन को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है।

Chrome Users Alert: CERT-In की चेतावनी, System Security को बायपास कर सकते हैं हैकर्स Chrome Users Alert: भारतीय सरकार की Cyber Security Agency CERT-In ने Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. इसअलर्ट में उन्होंने कहा है कि Chrome Browser में एक गंभीर सुरक्षा खामी देखी जा रही है. By CNBC Awaaz Google Chrome Security Risk: भारतीय सरकार ने गूगल Chrome यूजर्स के लिए जनवरी 2026 में सुरक्षा चेतावनी जारी की है. उन्होंने बताया है Chrome ब्राउजर में एक बड़ी सुरक्षा कमजोरी देखी गई है. इस खामी के चलते हैकर्स आसानी से सिस्टम में सुरक्षा को बायपास कर सकते हैं. इसके आगे ये भी बताया गया है कि ये कमजोरी WebView tag में insufficient policy enforcement की वजह से आ रही है. जिसकी वजह से हैकर्स मीलों दूर बैठकर भी आपके सिस्टम पर अटैक करके 'Script Inject' कर सकता है और आपके महत्वपूर्ण डेटा को आसानी से चुरा सकता है. ये चेतावनी उन लोगों के लिए खासकर ज्यादा खतरनाक है जो Chrome में महत्वपूर्ण काम करते हैं, जैसे बैंकिंग, ईमेल या AI फीचर्स का इस्तेमाल. CERT-In ने इसे मीडियम से High Risk Level पर रखा है और Windows, macOS और Linux पर चलने वाले पुराने वर्जन को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है. CERT-In ने क्या कहा CERT-In के मुताबिक 'Google Chrome में Security Restriction Bypass vulnerability है, जो WebView tag में insufficient policy enforcement की वजह से है. इसका फायदा उठाकर कोई रिमोट अटैकर लक्षित सिस्टम पर सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास कर सकता है.' अब कोई भी हैकर इस खामी का फायदा उठाकरआपके कंप्यूटर या डिवाइस तक पहुंच सकता है, डेटा चुरा सकता है या नुकसान पहुंचा सकता है. खासकर वो यूजर्स जो Chrome में जरूरी काम करके हैं जैसे AI फीचर्स का इस्तेमाल करना, बैंक से जुड़े काम करना आदि उन लोगों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. Windows, macOS और Linux पर चलने वाले Chrome यूजर्स इसके निशाने पर हैं

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    CERT-In चेतावनी: क्रोम हैकर्स से सिस्टम सुरक्षा को खतरा