Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
4 min read

कैप शेयरों ने मचाई धूम: 4 दिनों में निवेशकों को मिला 66% तक का शानदार रिटर्न

Jagran
January 18, 20264 days ago
कैप शेयरों ने दिया 66 तक का बंपर रिटर्न, 4 दिन में निवेशकों को कर दिया खुश

AI-Generated Summary
Auto-generated

पिछले कारोबारी हफ्ते में, कुछ स्मॉल और माइक्रोकैप शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। एसएम गोल्ड जैसे शेयरों ने चार दिनों में 66% तक का शानदार रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों की खुशियां बढ़ गईं। हालांकि, इन शेयरों में अधिक जोखिम और अस्थिरता भी है।

नई दिल्ली। पिछला कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार के लिए फ्लैट रहा, जिसमें एक दिन गुरुवार 15 जनवरी को बीएमसी चुनाव के कारण शेयर बाजार बंद भी रहा। बीते हफ्ते 4 कारोबारी दिनों में, BSE सेंसेक्स इंडेक्स 5.89 अंक गिरकर 83570.35 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 11.05 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 25694.35 पर पहुंच गया। मगर 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 4 ही दिनों में 66 फीसदी रिटर्न दिया। S M Gold Share Price लिस्ट में आखिरी नाम है एसएम गोल्ड का, जिसका शेयर बीते हफ्ते 39.32 फीसदी चढ़ा। इसका शेयर 13.02 रुपये से 18.14 रुपये पर पहुंच गया, जिस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 24.01 करोड़ रुपये है। ध्यान रहे कि ये सभी शेयर स्मॉल या माइक्रोकैप हैं, जिनमें अधिक जोखिम होता है, क्योंकि इन शेयरों में अस्थिरता अधिक होती है। ये भी पढ़ें - वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: टिकट कैंसल करने पर कब और कितना मिलेगा रिफंड? नियम हुए जारी, RAC सुविधा पर भी बड़ा फैसला "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।" (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    कैप शेयरों का बंपर रिटर्न: 4 दिन में 66% तक का मुनाफा