Friday, January 23, 2026
Entertainment
5 min read

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी 66 की उम्र में दूसरी बार बनीं दुल्हन

AajTak
January 21, 20261 day ago
66 की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनी Pak एक्ट्रेस, तलाकशुदा शख्स से किया था निकाह, जवान बच्चों की है मां

AI-Generated Summary
Auto-generated

पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की। 36 साल के वैवाहिक जीवन के बाद उन्होंने पहले पति से तलाक ले लिया था। अंसारी ने बताया कि उन्हें दूसरी शादी की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी, लेकिन यह अल्लाह की योजना थी। उनके और उनके तलाकशुदा शौहर के बच्चे बड़े हो चुके हैं।

69 साल की बुशरा अंसारी पाकिस्तानी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो दमदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं. मगर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वो पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. दरअसल, बुशरा अंसारी ने दो शादियां रचाई हैं. उन्होंने पहले पति से शादी के 36 साल बाद साल 2014 में तलाक ले लिया था. मगर फिर उन्होंने दूसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. 66 की उम्र में किया दूसरा निकाह तलाक के कई सालों बाद एक्ट्रेस ने 66 की उम्र में दूसरी शादी करके घर बसाया. बुशरा ने अपने एक इंटरव्यू में 66 की उम्र में दूसरी शादी करने की वजह बताई थी. बुशरा अंसारी ने कहा था- मुझे दूसरी शादी की कोई जरूरत नहीं थी. तलाक के बाद करीब 10-12 साल तक मैं अकेले रह रही थी. पहले पति के साथ एक घर में साथ रहते हुए भी मैं अकेली थी. हम दोनों आपस में बात नहीं करते थे. उसके बाद मैं वहां से चली गई थी. 'मुझे उस वक्त भी किसी आदमी की जरूरत महसूस नहीं होती थी. मैंने तलाक के बारे में किसी को बताया भी नहीं था. नाम भी नहीं बदला था. इसलिए मेरे पास कोई प्रपोजल लेकर आया भी नहीं था.' Advertisement दूसरी शादी को बुशरा ने बताया था अल्लाह का प्लान दूसरी शादी पर बुशरा ने आगे कहा था- ये तो अल्लाह की कुदरत है. मैंने सोचा भी नहीं था कि इस उम्र में मैं दूसरी शादी करूंगी. मेरे बच्चे बड़े हो गए थे. उनके (दूसरे पति) बच्चे भी बड़े हो गए थे. मुझे क्या पड़ी थी दूसरी शादी की, लेकिन कुछ प्लान्स अल्लाह के होते हैं हमारे नहीं होते.' 'हमारे प्लान्स में कुछ था ही नहीं. उनके डिवोर्स को भी करीबन 7 साल हो गए थे. ये सब अल्लाह के प्लान्स होते हैं. किसी इंसान के बस में ही नहीं है. उसके प्लान्स बेहतरीन होते हैं. हम दोनों न एक दूसरे के सिर पर सवार रहते हैं, न एक दूसरे को तंग करते हैं न टीज करते हैं.' ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    66 की उम्र में दुल्हन बनीं बुशरा अंसारी: दूसरी शादी की खबर