Health & Fitness
7 min read
साप्ताहिक 2 घंटे की फिजिकल एक्टिविटी से कम करें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
Jagran
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
एक नए अध्ययन के अनुसार, किशोरियों में सप्ताह में केवल 2 घंटे की शारीरिक गतिविधि स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकती है। शोध में पाया गया कि व्यायाम से स्तन ऊतकों में पानी की मात्रा और घनत्व कम होता है, जो कैंसर के जोखिम को घटाता है। यह अध्ययन 'ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च' जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
आइएएनएस, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि किशोरावस्था में अपनाई गई एक छोटी सी आदत भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव कर सकती है? जी हां, एक ताजा अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि जो किशोरियां खेल-कूद और व्यायाम में सक्रिय रहती हैं, वे अनजाने में ही खुद को Breast Cancer के खतरे से सुरक्षित कर रही हैं। यह खबर हर माता-पिता और किशोरी के लिए जानना बेहद जरूरी है।
(Image Source: AI-Generated)
क्या कहता है नया अध्ययन?
अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उनके अनुसार, मनोरंजक व्यायाम (Recreational Exercise) केवल शरीर को फिट ही नहीं रखता, बल्कि यह किशोर लड़कियों में ब्रेस्ट टिश्यूज की संरचना और तनाव के बायोमार्कर्स पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।
यह शोध मुख्य रूप से यह दर्शाता है कि शारीरिक गतिविधि का सीधा संबंध स्तन के ऊतकों की बनावट और शरीर में तनाव के स्तर को मापने वाले संकेतों से है।
हफ्ते में 2 घंटे की एक्सरसाइज है बेहद असरदार
इस अध्ययन के निष्कर्ष काफी स्पष्ट हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लड़कियों ने पिछले सप्ताह के दौरान कम से कम दो घंटे मनोरंजक शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया, उनमें सकारात्मक बदलाव देखे गए:
स्तन ऊतकों में पानी की कमी: व्यायाम करने वाली लड़कियों के स्तन ऊतकों में पानी की मात्रा का प्रतिशत कम पाया गया।
कम स्तन घनत्व: पानी की कम मात्रा कम स्तन घनत्व (Low Breast Density) का संकेत है, जो कैंसर के जोखिम को कम करता है।
तनाव में कमी: इन लड़कियों के यूरिनरी बायोमार्कर्स में तनाव का स्तर कम पाया गया।
यह महत्वपूर्ण निष्कर्ष प्रसिद्ध जर्नल 'ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च' में प्रकाशित किया गया है।
क्या है विशेषज्ञों की राय?
कोलंबिया मेलमैन स्कूल की सहायक प्रोफेसर रेबेका केहम ने इस शोध की गंभीरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज के दौर में युवतियों में स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि किशोरियों में शारीरिक गतिविधियों का स्तर गिरता जा रहा है। ऐसे में यह शोध अत्यंत महत्वपूर्ण और तात्कालिक है।
इस अध्ययन की एक खास बात यह है कि व्यायाम से होने वाले ये फायदे शरीर की चर्बी स्वतंत्र हैं। इसका अर्थ है कि व्यायाम सीधे तौर पर स्तन ऊतकों की संरचना को प्रभावित करता है।
यह अध्ययन उन पुराने शोधों का भी समर्थन करता है जिनमें कहा गया था कि उच्च स्तर की शारीरिक गतिविधि 'मैमोग्राफिक स्तन घनत्व' को कम करती है। चिकित्सकीय रूप से, कम स्तन घनत्व होना स्तन कैंसर के जोखिम को कम करने का एक प्रमुख संकेतक माना जाता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
