Sports
8 min read
BPL में आखिरी गेंद पर बना T20 रिकॉर्ड: रोमांचक मैच का पूरा हाल
Times Now Navbharat
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मैच में, रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, सिलहट टाइटंस ने 97 रन पर 6 विकेट खो दिए। आखिरी ओवर में, क्रिस वोक्स ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया, जहाँ एक सेवानिवृत्त खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। इस मैच का आखिरी ओवर मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे नामचीन गेंदबाजों में से एक कर रहा था। उसके बाद जो हुआ उसने सबका दिल भी जीता और कुछ के आंसू भी निकल पड़े।
मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उनके पहले चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके, जिसमें विश्व स्तरीय बल्लेबाज डेविड मलान, तौहीद ह्रदोय, बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास और वेस्टइंडीज के काइल मायर्स भी शामिल थे। देखते-देखते उनकी टीम ने 94 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए।
रंगपुर राइडर्स टीम का इस पारी में बहुत बुरा हाल होने वाला था क्योंकि निचले क्रम में भी सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके थे। गनीमत रही कि मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह और बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने 30 और 33 रनों की पारियां खेलकर किसी तरह 20 ओवर में 9 विकेट पर 111 रनों का स्कोर बनाया।
इसके बाद जब सिलहिट टाइटंस के बल्लेबाज 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो उनकी स्थिति भी खराब हो गई। टीम ने 97 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए और टीम मुश्किल में आ चुकी थी। तभी पिच पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर्स में शुमार क्रिस वोक्स।
मुकाबले का आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा। इस ओवर में रंगपुर राइडर्स टीम की तरफ से गेंदबाजी करने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ। इस ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के मोईन अली ने 2 रन लिए, फिर अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया, जबकि चौथी गेंद पर मोइन अली आउट भी हो गए। अब दो गेंदों में चाहिए थे 7 रन। स्ट्राइक पर थे खालेद अहमद जिन्होंने पांचवीं गेंद पर 1 रन लिया और क्रिस वोक्स को दबाव वाली स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और वोक्स ने कमाल कर दिया। उन्होंने बेमिसाल छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
क्रिस वोक्स का नाम अब टी20 क्रिकेट इतिहास में उन चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ दर्ज हो गया है जिन्होंने अपनी टीम को तब मैच जिताया जब आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे और उन्होंने छक्का लगा दिया। ऐसा आखिरी वाकया जो याद में है, वो चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान हुआ था जब ऑस्ट्रेलियाई क्लब के खिलाफ आरसीबी के अरुण कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन वोक्स का मामला इसलिए भी खास है क्योंकि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और बीपीएल में अपना डेब्यू मैच भी खेल रहे थे। किसी लीग में डेब्यू मैच खेलते हुए किसी रिटायर्ड खिलाड़ी द्वारा आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने का ये नया रिकॉर्ड है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
