Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
8 min read

BPL 2026 के लिए भारत दौरा छोड़ा: जानें कौन सा क्रिकेटर बांग्लादेश पहुंचा

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
भारत दौरे पर आ रहा था ये क्रिकेटर, बीच में ही BPL के लिए लेकर उड़ गया बांग्लादेश

AI-Generated Summary
Auto-generated

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशाम ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बजाय बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 में खेलने का फैसला किया है। उन्होंने राजशाही वॉरियर्स के लिए खेलने की पुष्टि की है। यह निर्णय भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप के वेन्यू को लेकर चल रहे तनाव के बीच आया है।

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू शिफ्टिंग को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तकरार चल रही है। इसे लेकर दोनों के संबंधों में तनाव चरम पर है। इस बीच एक क्रिकेटर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 (BPL 2025-26) में खेलने के लिए भारत आई न्यूजीलैंड की टीम से नाम वापस ले लिया है। न्यूजीलैंड ने अपने स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशाम को भारत के खिलाफ 5 टी20I मैच की सीरीज के लिए अपनी टीम में चुना था, जो 21 जनवरी से शुरू हो रही है। यह सीरीज अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल मानी जा रही है, लेकिन नीशाम ने इस टूर पर आने के बजाय बीपीएल 2025-26 में ही खेलते रहने का निर्णय लिया है। बीपीएल टीम के कोच ने की पुष्टि जेम्स नीशाम बीपीएल 2026 में राजशाही वॉरियर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए खेलने के बजाय इस टी20 लीग में खेलने को तरजीह दी है। इस फैसले की जानकारी राजशाही वॉरियर्स के कोच हन्नान सरकार ने सभी के साथ साझा की है। क्रिकेटवन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सोशल मीडिया पर बताया कि नीशम ने भारत जाने की बजाय बीपीएल 2025-26 सीजन में खेलने की पुष्टि की है। सरकार ने कहा कि नीशाम ने खुद यह फैसला लिया है। भारत दौरे की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं नीशाम नीशाम को न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए चुने गए 15 क्रिकेटर्स में शामिल किया था। नीशाम न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्यूनेडिन में खेले थे। उस मैच में उन्होंने महज 3.4 ओवर में 31 रन लुटाकर 2 विकेट लिए थे, जबकि बल्लेबाजी करने का उन्हें मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अब तक नीशाम के इस फैसले को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। बीपीएल के 4 मैच में ले पाए हैं 3 विकेट नीशाम भले ही बीपीएल 2025-26 में खेलने के लिए रुक गए हों, लेकिन इस लीग में उनका परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है। इस सीजन में वे 4 मैच में 3 विकेट ही 31.66 के महंगे औसत के साथ चटका पाए हैं, जबकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने खाते में बल्ले से महज 30 रन ही जोड़े हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने 93 टी20 मैच में 1010 रन बनाए हैं और 56 विकेट लिए हैं, जबकि 12 टेस्ट मैच में 2 शतक समेत 709 रन और 14 विकेट उनके खाते में आए हैं। वनडे क्रिकेट में 76 मैच में 1495 रन बनाने के साथ ही नीशाम ने 71 विकेट भी लिए हैं। लेखक के बारे मेंकुलदीप पंवारमैं कुलदीप पंवार हूं — राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से रिपोर्टर बना हूं. दो दशक से ज्यादा समय से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती से लेकर सभी खेलों और खिलाड़ियों की कहानियों को मैदान से न्यूजरूम तक पहुंचा रहा हूं। खुद खिलाड़ी रहा हूं, इसलिए मैदान की हर नब्ज समझता हूं। खेल मेरे लिए खबर या कोई बीट नहीं, जिंदगी और जज्बा है। इस सफर में कई बड़े संस्थानों में काम करने का अनुभव रहा है। सोशल वर्क की पढ़ाई की है। खेल के अलावा स्थानीय, राजनीतिक, कृषि, शिक्षा, यूथ और डेवलपमेंट मुद्दों पर भी बराबर पकड़ है.... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    BPL 2026: भारत दौरे से हटा ये क्रिकेटर!