Thursday, January 22, 2026
Entertainment
8 min read

जावेद अख्तर ने बॉर्डर 2 के गानों पर उठाए सवाल, मेकर्स को लगाई फटकार

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
जावेद अख्तर ने Border 2 के गाने लिखने से किया इनकार, मेकर्स को लताड़ा- वो पुराने गीतों के भरोसे

AI-Generated Summary
Auto-generated

जावेद अख्तर ने 'बॉर्डर 2' के गानों को बौद्धिक दिवालियापन बताते हुए लिखने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेकर्स को पुराने गानों पर निर्भर रहने के बजाय नए गाने बनाने चाहिए। फिल्म की एडवांस बुकिंग 24 घंटे में 1.69 करोड़ रुपये रही है और यह 23 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म 'बॉर्डर 2' के जितने भी गाने आए हैं, उसको सुनने के बाद लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ को वो पसंद आए और कुछ ने उनकी तुलना पहली फिल्म के गानों से करनी शुरू कर दी। फैंस को इस बार के सॉन्ग्स में वो बात नहीं महसूस हुई, जो पहले हुई थी। जिस कारण लोगों ने सोशल मीडिया पर अनु मलिक और जावेद अख्तर की डिमांड की थी कि मेकर्स उनसे गाना लिखवाएं। अब गीतकार ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए गाना लिखने से खुद ही मना कर दिया था। जावेद अख्तर ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में खुलासा किया कि 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने उन्हें गाना लिखने के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था और इसे इंटेलेक्चुअल और क्रिएटिव बैंकरप्सी बताया था। 'बॉर्डर 2' के गाने लिखने से जावेद अख्तर ने मना किया गीतकार ने इंटरव्यू में बताया, 'उन्होने मुझसे फिल्म के लिए लिखने के लिए कहा लेकिन मैंने मना कर दिया। मुझे वाकई ऐसा लगा कि ये बौद्धिक और क्रिएटिविटी के मामले में दिवालियापन है। आपके पास एक पुराना गाना है, जिसने अच्छा परफॉर्म किया था और आप उसमें कुछ नया जोड़कर फिर से रिलीज करना चाहते हैं। नया गाना बनाइए या फिर ये बात स्वीकार करिए कि आप उस स्तर का काम नहीं कर सकते हैं।' जावेद अख्तर ने 'बॉर्डर 2' के गाने पर मेकर्स से कहा उन्होंने आगे रहा, 'जो बीत गया सो बीत गया। उसे रीक्रिएट करने की जरूरत क्या है? हमारे पास 1964 मे आई फिल्म 'हकीकत' था। और उसके भी गाने मामूली नहीं थे। चाहे वो कर चले हम फिदा या फिर मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था हो। वो कमाल के गाने थे लेकिन हमने उनका इस्तेमाल नहीं किया। हमने नया लिखा। हमने एकदम अलग गाने बनाए। और लोगों ने उनको पसंद किया। आप फिर से फिल्म बना रहे हैं। तो नया गाना बनाइए। क्यों आप अतीत पर निर्भर हैं? आपको ये मानना होगा कि आप ये नहीं कर सकते।' 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग डे 1 बता दें कि फिल्म ने 24 घंटे में एडवांस बुकिंग के जरिए 1.69 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस मूवी को 23 जनवरी को रिलीज होना है और इसके इस आंकड़े में और इजाफा देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही इस मूवी को लेकर जनता उत्साहित है। अब देखना होगा कि ये कितना कमाल करती है। लेखक के बारे मेंउमा मिश्राउमा मिश्रा, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल सीनियर कंटेंट प्रड्यूसर हैं। उनका पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट की खबरों पर गहरी पकड़ रखती हैं। उमा की फिल्‍मों और टीवी शोज की खबरों, गॉस‍िप, सेलेब इंटरव्‍यू, फिल्म रिव्यू, एनाल‍िस‍िस और ग्राउंड रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता है। वह बीते 4 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्‍होंने अलीगढ़ के मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से जनसंचार में स्नातकोत्तर हैं।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बॉर्डर 2 गाने: जावेद अख्तर का मेकर्स पर तंज