Entertainment
12 min read
बॉर्डर 2 कलेक्शन: कोमल नाहटा ने एडवांस बुकिंग पर क्या कहा?
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग में 3.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के अनुसार, पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 350-400 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर यह सीक्वल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है।
Author :
Pratik Shekhar
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 21, 2026, 11:37 IST
EXCLUSIVE: बॉलीवुड के सबसे बड़े सीक्वल 'बॉर्डर 2' को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही सनी देओल की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 3.29 करोड़ का आंकड़ा पार कर सनसनी मचा दी है. दिग्गज ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के अनुसार, पहली फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता को देखते हुए यह फिल्म कम से कम 400 करोड़ का कारोबार कर सकती है. देशभक्ति, इमोशन और जबरदस्त एक्शन से भरपूर 'बॉर्डर 2' न केवल बॉक्स ऑफिस के पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है, बल्कि यह गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शकों के लिए सबसे बड़ा उपहार साबित होने वाली है.
नई दिल्ली. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक भावना बन जाती हैं. 1997 में आई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ एक ऐसी ही फिल्म थी. अब पूरे 29 साल बाद, उस ऐतिहासिक गाथा का दूसरा अध्याय ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के लिए तैयार है. 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म को लेकर देशभर में जो ‘बज’ है, वैसा शायद ही पिछले कुछ सालों में किसी और फिल्म के लिए देखा गया हो.
एडवांस बुकिंग में ही किया धमाका
फिल्म की रिलीज में अभी समय है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर अभी से दिखने लगा है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक 3.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे रिलीज की तारीख करीब आएगी, यह आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा. जिस तरह से लोग टिकट खिड़कियों पर टूट रहे हैं, उससे साफ है कि ‘तारा सिंह’ (गदर 2) के बाद अब ‘मेजर कुलदीप सिंह’ (बॉर्डर 2) का जादू एक बार फिर चलने वाला है, जिसके लिए सनी देओल पूरी तरह से तैयार हैं.
क्या कहती है ट्रेड की दुनिया?
फिल्म के कलेक्शन और इसकी सफलता को लेकर देश के जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने News18 Hindi से एक्सक्लूसिव बातचीत की. नाहटा का विश्लेषण फिल्म की ब्रांड वैल्यू को साफ तौर पर दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, इसलिए फिलहाल किसी निश्चित आंकड़े का अंदाजा लगाने का कोई ठोस आधार मेरे पास नहीं है. लेकिन, पहली ‘बॉर्डर’ जिस तरह की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, उसे देखते हुए उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं. हर कोई चाहेगा कि यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 350-400 करोड़ रुपये का बिजनेस करे.’ कोमल नाहटा की यह भविष्यवाणी संकेत देती है कि फिल्म न केवल अपनी लागत निकालेगी, बल्कि मुनाफे के नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.
क्यों बेहद खास होने वाली ‘बॉर्डर 2’?
सनी देओल का कमबैक: ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर अपने उसी रौद्र रूप में नजर आएंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
नई और पुरानी पीढ़ी का मेल: फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे युवा सितारे भी नजर आ रहे हैं, जो इसे नई पीढ़ी के दर्शकों से भी जोड़ता है.
गणतंत्र दिवस का मौका: 23 जनवरी की रिलीज फिल्म को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की लंबी छुट्टियों का फायदा देगी, जो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला सकती है.
इमोशनल कनेक्ट: ‘संदेशे आते हैं’ जैसे गीतों की विरासत आज भी करोड़ों भारतीयों की आंखों को नम कर देती है. फिल्म की धुन ही इसकी आधी सफलता तय कर चुकी है.
मेकर्स की उम्मीदें और चुनौतियां
फिल्म के मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहाया है. वीएफएक्स से लेकर असली लोकेशन्स पर शूटिंग तक, हर चीज को भव्य बनाने की कोशिश की गई है. हालांकि, फिल्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती पहले पार्ट की तुलना से बचना है. पहली ‘बॉर्डर’ एक कल्ट फिल्म है, ऐसे में निर्देशक अनुराग सिंह के कंधों पर उस विरासत को आगे बढ़ाने की भारी जिम्मेदारी है.
क्या टूटेगा ‘पठान’ और ‘जवान’ का रिकॉर्ड?
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को देखें तो ‘बॉर्डर 2’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इवेंट फिल्म बन गई है. फिल्म का सीधा मुकाबला किसी और से नहीं, बल्कि खुद के पहले पार्ट की ‘लेगेसी’ से है.
About the Author
Pratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2026, 11:08 IST
homeentertainment
EXCLUSIVE: 'बॉर्डर 2' के कलेक्शन को लेकर क्या बोले कोमल नाहटा?
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
