Entertainment
5 min read
बॉर्डर 2: एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, रिलीज से पहले हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई!
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
'बॉर्डर 2' फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में ₹3.39 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत का संकेत है। कुल कलेक्शन ₹6.63 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसने अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में टिकटों की भारी मांग देखी जा रही है।
नई दिल्ली. फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. गणतंत्र दिवस के एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा बॉर्डर 2 को मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो तो कुछ ऐसा ही बचा रहे हैं. एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसकी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की ओर इशारा कर रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई शुरु कर दी है, रिकॉर्ड तोड़ना शुरु कर दिया है.
'बॉर्डर 2' के लिए एडवांस बुकिंग शुरु होते ही दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. 29 साल पुरानी फिल्म के सीक्वल के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइल फोटो.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए केवल 2D फॉर्मेट से ही अनुमानित 3.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. बुधवार की शुरुआती रिपोर्ट्स में 1.05 लाख से ज्यादा टिकट्स 9,220 शोज में बिक चुके थे. फाइल फोटो.
ब्लॉक सीट्स सहित कुल कलेक्शन 6.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. रिलीज से दो दिन पहले ये आंकड़े और बढ़ने की उम्मीद है. 'बॉर्डर 2' ने सनी देओल की फिल्म ने जाट (2.37 करोड़ रुपये) के फाइनल एडवांस को पीछे छोड़ दिया है और वार 2 जैसी फिल्मों को भी आउटपेस कर रही है. फाइल फोटो.
स्टेट-वाइज कलेक्शन में दिल्ली ने पहली बार मुम्बई को पीछे छोड़ दिया. दिल्ली में एडवांस 91.68 लाख रुपये, ब्लॉक सीट्स सहित 1.48 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर 45.38 लाख (ब्लॉक सहित 1.05 करोड़), जबकि उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर 36.75 लाख (ब्लॉक सहित 69.22 लाख). नॉर्थ इंडिया और टारगेटेड बेल्ट्स में फिल्म का दबदबा दिख रहा है. फाइल फोटो.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
