Thursday, January 22, 2026
Technology
4 min read

नया boAt Nirvana Luxe: 100W पावर और 15 घंटे की बैटरी वाला पार्टी स्पीकर

Gadgets 360 Hindi
January 20, 20262 days ago
100 W साउंड वाला boAt Nirvana Luxe पार्टी स्पीकर लॉन्च, 15 घंटे की है बैटरी, जानें कीमत

AI-Generated Summary
Auto-generated

boAt ने 100W साउंड वाला नया पार्टी स्पीकर boAt Nirvana Luxe लॉन्च किया है। यह IPX6 रेटिंग, LED लाइटिंग और 15 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें दो ट्विटर और दो सब-वूफर हैं। भारत में इसकी कीमत 9,999 रुपये है और यह दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

boAt की ओर से नया ब्लूटूथ स्पीकर boAt Nirvana Luxe लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की ओर से नये पार्टी स्पीकर के तौर पर पेश किया गया है। यह आउटडोर में भी इस्तेमाल हो सकता है क्योंकि IPX6 रेटिंग इसमें दी गई है। स्पीकर में LED लाइटिंग दी गई है जो डाइनेमिक इफेक्ट के साथ आती है। यह म्यूजिक के साथ सिंक हो सकती है। जिसके लिए कंपनी तीन तरह के मोड इसमें दिए हैं। स्पीकर 100W की साउंड आउटपुट दे सकता है। इसमें 2 ट्विटर लगे हैं और दो सबवूफर मिल जाते हैं। यह 15 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। boAt Nirvana Luxe price boAt Nirvana Luxe की भारत में कीमत 9,999 रुपये बताई गई है। यह स्पीकर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट boat-lifestyle.com से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी खरीद के लिए उपलब्ध है। यह दो कलर वेरिएंट्स Ivory White और Charcoal Black में खरीद के लिए उपलब्ध है। boAt Nirvana Luxe specifications and features boAt Nirvana Luxe में 1.25 इंच के दो ट्विटर लगे हैं। इसमें 3 इंच के दो सब-वूफर भी कंपनी ने दिए हैं। boAt Nirvana Luxe में 100W साउंड आउटपुट होने का दावा किया गया है। इसमें सराउंड साउंड के लिए 360˚ स्पेशिएल ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। यह Broadcast Mode को भी सपोर्ट करता है जिसकी मदद से इसके साथ मल्टीपल Nirvana Luxe स्पीकर कनेक्ट किए जा सकते हैं। हाई क्वालिटी ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए डिवाइस में LDAC सपोर्ट दिया गया है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    boAt Nirvana Luxe: 100W पार्टी स्पीकर, 15 घंटे बैटरी