Politics
13 min read
बीएमसी मेयर पद पर महायुति में 'धर्मसंकट': फडणवीस और शिंदे गुट आमने-सामने
News18 Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बीएमसी मेयर पद को लेकर महायुति में रार है, जहाँ बीजेपी अपना मेयर चाहती है वहीं शिंदे गुट ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर अड़ा है। इस बीच, संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए उन्हें दिल्ली के बड़े पद का दावेदार बताया है, जिससे गठबंधन में नई हलचल मच गई है।
Written by :
Sandeep Gupta
Agency:Local18
Last Updated:January 18, 2026, 21:28 IST
Sanjay Raut on Devendra Fadnavis: बीएमसी मेयर की कुर्सी को लेकर महायुति में रार छिड़ गई है. जहां फडणवीस बीजेपी का मेयर बनाने पर अड़े हैं, वहीं सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट 'ढाई-ढाई साल' का फॉर्मूला चाहता है. इसी बीच संजय राउत ने फडणवीस की तारीफों के पुल बांधकर सबको चौंका दिया है. राउत ने उन्हें दिल्ली के सबसे बड़े पद का दावेदार बताकर शिंदे खेमे की धड़कनें बढ़ा दी हैं. यह तारीफ है या महायुति में फूट डालने की नई चाल?
मुंबई की सियासत में इस समय जो घट रहा है वह किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की पटकथा से कम नहीं है. एक तरफ मायानगरी के ‘सम्राट’ यानी बीएमसी मेयर की कुर्सी के लिए महायुति के भीतर कोल्ड वॉर छिड़ा है तो दूसरी तरफ धुर विरोधी संजय राउत का हृदय परिवर्तन राजनीतिक गलियारों में भूकंप ला रहा है. जब देवेंद्र फडणवीस दावोस की बर्फीली वादियों में विदेशी निवेश के लिए मराठी मानुष का मान बढ़ा रहे हैं, ठीक उसी वक्त मुंबई में उनके सबसे बड़े आलोचक संजय राउत ने उनके लिए प्रशंसा के कसीदे पढ़कर सबको सन्न कर दिया. आखिर क्या वजह है कि जो राउत फडणवीस को कोसने का एक मौका नहीं छोड़ते थे आज वही उन्हें दिल्ली के ‘सबसे बड़े पद’ का दावेदार बता रहे हैं? क्या यह शिंदे को किनारे लगाने की कोई नई बिसात है या फडणवीस की निर्विवाद जीत का स्वीकार?
महायुति का ‘ढाई-ढाई साल’ वाला पेंच और शिंदे की बेचैनी
बीएमसी चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को 89 सीटों के साथ ‘बड़े भाई’ की भूमिका में ला खड़ा किया है. फडणवीस पहले ही डंके की चोट पर कह चुके हैं कि मेयर तो बीजेपी का ही होगा. लेकिन असली पेंच शिवसेना (शिंदे गुट) ने फंसा दिया है. सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट दबे पांव ढाई-ढाई साल के मेयर वाले फॉर्मूले पर अड़ा है. खबर तो यहां तक है कि अपने पार्षदों को टूटने से बचाने के लिए शिंदे ने उन्हें एक सुरक्षित जगह पर कैद (ट्रेनिंग कैंप के नाम पर) कर दिया है. महायुति के लिए यह एक बड़ा धर्मसंकट है. अगर शिंदे की मांग नहीं मानी गई तो गठबंधन में दरार आ सकती है और अगर मान ली गई तो बीजेपी की प्रचंड जीत का स्वाद फीका पड़ जाएगा. सारा दारोमदार अब फडणवीस के दावोस से लौटने पर टिका है.
संजय राउत का ‘मास्टरस्ट्रोक’: तारीफ या सियासी तीर?
इसी उठापटक के बीच संजय राउत का ट्वीट किसी बम विस्फोट जैसा रहा. राउत ने न केवल फडणवीस के दावोस दौरे की तुलना पीएम मोदी के अंतरराष्ट्रीय स्वागत से की बल्कि यह भी कह दिया कि फडणवीस अब दिल्ली के सबसे बड़े पद की ओर बढ़ रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राउत की यह तारीफ असल में एक तीर से दो शिकार है. पहला—शिंदे गुट के मन में असुरक्षा पैदा करना कि बीजेपी उन्हें छोड़कर उद्धव गुट के साथ नई खिचड़ी पका सकती है. दूसरा—बीजेपी के भीतर फडणवीस के कद को इतना बढ़ा देना कि वह महाराष्ट्र छोड़कर दिल्ली चले जाएं, जिससे राज्य की राजनीति में विपक्ष के लिए जगह खाली हो सके.
5 सवाल-जवाब
1. बीएमसी मेयर पद को लेकर महायुति में क्या विवाद है?
बीजेपी पूरे 4 साल के लिए अपना मेयर चाहती है जबकि शिंदे गुट कथित तौर पर ‘ढाई-ढाई साल’ के रोटेशन फॉर्मूले की मांग कर रहा है.
2. संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ में क्या कहा?
राउत ने लिखा कि फडणवीस का दावोस में स्वागत देखकर अच्छा लगा और वे अब दिल्ली के सबसे बड़े पद की तरफ बढ़ रहे हैं.
3. क्या शिंदे गुट ने अपने पार्षदों को वाकई कैद किया है?
संजय राउत ने आरोप लगाया है कि पार्षदों को कैद किया गया है, जबकि शिंदे गुट इसे नए पार्षदों के लिए ‘ट्रेनिंग कैंप’ बता रहा है.
4. फडणवीस के दावोस दौरे का बीएमसी मेयर चुनाव से क्या कनेक्शन है?
मेयर पद पर अंतिम मुहर फडणवीस के दावोस से वापस लौटने के बाद होने वाली महायुति की बैठक में ही लगेगी.
5. राउत के इस स्टैंड से उद्धव गुट को क्या फायदा हो सकता है?
राउत की तारीफ शिंदे और बीजेपी के बीच अविश्वास पैदा कर सकती है, जिससे महायुति के समीकरण बिगड़ सकते हैं.
About the Author
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 18, 2026, 21:28 IST
homemaharashtra
BMC मेयर पर महायुति में धर्मसंकट, उधर संजय राउत ने खुलेआम की फडणवीस की तारीफ
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
