Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

BMC मेयर चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका: एक सीट पर पार्टी को नुकसान

ABP News
January 21, 20261 day ago
BMC मेयर चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, एक सीट का नुकसान, पार्षद ने छोड़ी पार्टी

AI-Generated Summary
Auto-generated

मुंबई में मेयर चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है। वार्ड 157 की पार्षद सरिता म्हस्के ने पार्टी छोड़ दी है और शिंदे गुट में शामिल होने की संभावना है। इससे बीएमसी में उद्धव गुट की एक सीट कम हो जाएगी। कल्याण-डोंबिवली में भी ठाकरे गुट के चार नगरसेवक शिंदे गुट में चले गए हैं।

मुंबई में होने वाले मेयर के चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. वार्ड नंबर 157 से बीजेपी को हराने वालीं सरिता म्हस्के ने उद्धव ठाकरे गुट को छोड़ दिया है. सरिता के अब एकनाथ शिंदे गुट के साथ जाने की खबरें हैं. अगर ऐसा हुआ तो बीएमसी में उद्धव गुट की एक सीट कम हो जाएगी और ये आंकड़ा 65 से घटकर 64 हो जाएगा. ठाकरे गुट की सरिता म्हस्के ने प्रभाग 157 से बीजेपी की आशा तायडे को हराया था. यूबीटी के पार्षदों की बैठक से रहीं गायब एक तरफ कल्याण-डोंबिवली में चार नगरसेवकों ने चुने जाने के तुरंत बाद साथ छोड़ दिया था, वहीं अब मुंबई में ठाकरे की शिवसेना को पहला झटका लगा है. सरिता के शिंदे गुट में जाने की खबरों को और बल तब मिला जब सेना भवन में हुई नगरसेवकों की बैठक में वो गैरहाजिर रहीं. इस बैठक में किशोरी पेडनेकर को पार्षदों का नेता चुना गया है. किशोरी पेडनेकर बीएमसी की मेयर रह चुकी हैं. बीएमसी के वार्ड नंबर 194 से फिर चुनाव जीती हैं. कल्याण में ठाकरे गुट के चार नगरसेवक टूटे कल्याण-डोंबिवली में ठाकरे की शिवसेना के 11 में से चार नगरसेवक टूट गए हैं और उनके शिंदे की शिवसेना को समर्थन देने की चर्चा है. शेष सात नगरसेवकों ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट हैं, सत्ता गठन के लिए फोन आते हैं, लेकिन वरिष्ठ नेतृत्व के रुख के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम महापालिका में एक मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे. शिंदे और MNS का साथ देने वाले चार नगरसेवकों पर कार्रवाई करने की चेतावनी उद्धव ठाकरे की ओर से दी गई है. कल का दिन अहम महाराष्ट्र के लिए गुरुवार (22 जनवरी) का दिन अहम है. कल सभी 29 महानगरपालिकाओं में मेयर पद के लिए आरक्षण तय होगा. लॉटरी सिस्टम से आरक्षण तय किया जाएगा. इसके बाद राजनीतिक दल आरक्षण के हिसाब से मेयर पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    BMC मेयर चुनाव: उद्धव ठाकरे को झटका, एक सीट का नुकसान