Politics
27 min read
BMC मेयर चुनाव: एकनाथ शिंदे का मास्टरस्ट्रोक, उद्धव-राज की पार्टियों को झटका
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने राज ठाकरे की मनसे के साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से दूर रखते हुए मेयर पद पर अपना दावा पेश किया है। शिवसेना के 53 और मनसे के 5 पार्षदों के समर्थन से यह गठबंधन बहुमत हासिल करने की स्थिति में है। इससे मुंबई के मेयर पद को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
BMC Mayor Election Live: कल्याण डोंबिवली के मेयर चुनाव में एकनाथ शिंदे का गेम, उद्धव-राज की पार्टी तोड़ी, बीजेपी को किया बोल्ड
Written by :
Saad Omar
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 21, 2026, 15:41 IST
BMC New Mayor Election Live Updates: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मेयर पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही. इस बीच खबर है क...और पढ़ें
बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC) के नतीजे सामने आने के बाद अब सभी की निगाहें मुंबई के मेयर पद की चुनाव प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) को बहुमत तो मिला है, लेकिन महापौर पद को लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है. इसी बीच राज्य सरकार एक ऐसा प्रस्ताव लाने जा रही है, जो मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं की सत्ता के समीकरण बदल सकता है.
दरअसल बीएमसी के मेयर पद को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच खींचतान तेज हो गई है. एक तरफ जहां शिवसेना गठबंधन के भीतर राजनीतिक दबाव बनाकर सत्ता में बराबेदारी चाहती है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी साफ कर चुकी है कि वह मुंबई मेयर और स्टैंडिंग कमेटी जैसे अहम पदों पर किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं है.
बीजेपी का संदेश साफ है कि मेयर और स्टैंडिंग कमेटी पर पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी. बीजेपी रणनीतिकारों का कहना है कि मुंबई में पार्टी संख्याबल के आधार पर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और ऐसे में सत्ता के प्रमुख पदों पर उसका दावा पूरी तरह जायज़ है. बीएमसी में 227 सदस्यों वाले सदन में BJP के पास 89 सीटें हैं और पार्टी खुद को नैतिक और राजनीतिक रूप से सबसे मजबूत दावेदार मान रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, पार्टी न तो मुंबई मेयर का पद छोड़ेगी और न ही स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैनशिप, जो बीएमसी की वित्तीय और नीतिगत रीढ़ मानी जाती है.
इसी बीच महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है, जिसने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों के मुताबिक, अगर आरक्षण की सीमा संविधान द्वारा तय सीमा से अधिक पाई जाती है, तो संबंधित पदों पर हुए चुनाव रद्द भी हो सकते हैं. यही वजह है कि कई नगर निगमों में सत्ता समीकरण को लेकर पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं.
January 21, 202615:41 IST
हिजाब हमारी गरिमा और पहचान: मुंबई में शिवसेना (UBT) की पूर्व पार्षद सबा खान का बड़ा बयान
हिजाब को लेकर चल रही बहस के बीच शिवसेना (UBT) की पूर्व पार्षद सबा हारून खान ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने हिजाब को मुस्लिम महिलाओं की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान का अनिवार्य हिस्सा बताया. सबा खान ने तर्क दिया कि सिर ढकना केवल एक धर्म तक सीमित नहीं है. उन्होंने उत्तर भारतीय परंपराओं का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी महिलाएं दुपट्टे से अपना चेहरा ढकती हैं. उनके अनुसार, यह सम्मान प्रकट करने का एक सामाजिक और व्यक्तिगत तरीका है. सबा खान ने स्पष्ट किया कि जिस तरह अन्य जातियों के लोग अपनी परंपरा के अनुसार सिर ढकते हैं, वैसे ही मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं.
January 21, 202615:29 IST
BMC Mayor Election Live: KDMC में महायुति की सत्ता तय: राज ठाकरे की MNS के समर्थन पर क्या बोले श्रीकांत शिंदे?
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) चुनाव 2026 के नतीजों के बाद सत्ता का समीकरण अब साफ हो गया है. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि कल्याण-डोंबिवली में महायुति का मेयर बनाने जा रही है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने महायुति को अपना समर्थन दे दिया है. श्रीकांत शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शिवसेना अपने 53 निर्वाचित कॉर्पोरेटरों के साथ पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने कहा कि MNS के पार्षद भी महायुति के साथ आ गए हैं, जिससे गठबंधन की ताकत और बढ़ गई है. शिंदे के अनुसार, बीजेपी, शिवसेना और मनसे मिलकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे.
January 21, 202613:30 IST
BMC Mayor Election Live: कल्याण डोंबिवली के मेयर चुनाव में एकनाथ शिंदे का गेम, राज से मिलाया हाथ, बीजेपी को किया बोल्ड
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) में मेयर चुनाव को लेकर बड़ा उलटफेर सामने आया है. महानगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दूर रखने के लिए एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने हाथ मिला लिया है. दोनों दलों की इस अप्रत्याशित एकजुटता ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है.
इस गठजोड़ के तहत शिवसेना ने महापौर पद पर अपना दावा ठोक दिया है. शिवसेना की ओर से कोंकण आयुक्त के पास औपचारिक रूप से सत्ता गठन और महापौर पद को लेकर दावा प्रस्तुत कर दिया गया है.
संख्या बल की बात करें तो शिवसेना के पास यहां कुल 53 नगरसेवक हैं. वहीं मनसे के भी 5 नगरसेवक हैं. उधर खबर है कि उद्धव ठाकरे के 7 पार्षद भी शिंदे कैंप के संपर्क में है. इस तरह शिवसेना का आंकड़ा अपना मेयर बनाने के लिए जरूरी बहुमत 58 को आसानी से पार कर लेता है.
January 21, 202611:55 IST
BMC Mayor Election Live: मुंबई मेयर पद को लेकर दिल्ली में सीक्रेट मीटिंग, फडणवीस-शिंदे लेंगे अंतिम फैसला
मुंबई महानगरपालिका (BMC) में मेयर पद को लेकर जारी खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे गुट के पूर्व सांसद राहुल शेवाले और बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम के बीच बातचीत हुई. यह अहम बैठक दिल्ली में हुई, जिसे मुंबई के मेयर पद को लेकर चल रहे राजनीतिक मंथन में बड़ा संकेत माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, इस शुरुआती चर्चा के बाद मेयर पद को लेकर बना राजनीतिक गतिरोध अब शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर सुलझाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस मसले पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत के बाद लिया जाएगा. दोनों नेताओं की सहमति से ही यह तय होगा कि मुंबई का अगला मेयर किस दल या गुट से होगा.
मुंबई के मेयर पद को लेकर चल रही यह कवायद राज्य की राजनीति में बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि बीएमसी देश की सबसे अमीर नगरपालिकाओं में से एक है और इसका राजनीतिक नियंत्रण सत्ता संतुलन पर सीधा असर डालता है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बड़ा फैसला होने की संभावना जताई जा रही है, जिस पर महाराष्ट्र की सियासत की नजरें टिकी हुई हैं.
January 21, 202610:53 IST
BMC Mayor Election Live Updates: मुंबई मेयर चुनाव में बड़ा ट्विस्ट, फडणवीस सरकार के एक फैसले से बदल जाएगा पूरा गणित
बृह्नमुंबई महानगर पालिका चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब सभी की निगाहें मुंबई के मेयर पद की चुनाव प्रक्रिया पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) को बहुमत तो मिला है, लेकिन महापौर पद को लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है. इसी बीच राज्य सरकार एक ऐसा प्रस्ताव लाने जा रही है, जो मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं की सत्ता के समीकरण बदल सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार मेयर चुनाव में आ रही राजनीतिक अड़चनों को दूर करने और अपने संख्याबल को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. आगामी मंत्रिमंडल बैठक में सरकार यह प्रस्ताव पेश कर सकती है कि स्वीकृत (Co-opted) नगरसेवकों को सीधे मेयर पद के चुनाव में मतदान का अधिकार दिया जाए. अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो मौजूदा स्थिति में मेयर चुनाव के अंकगणित में बड़ा बदलाव आ सकता है. खासतौर पर मुंबई जैसी महानगरपालिका में, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संख्या का अंतर बेहद कम है, वहां स्वीकृत नगरसेवकों के वोट निर्णायक साबित हो सकते हैं.
January 21, 202609:44 IST
BMC Mayor Election Live Updates: 'मराठी मेयर नहीं बनाया तो खून की नदी बहेगी', मीरा-भाईंदर में छिड़ी लड़ाई
मराठी एकीकरण समिति ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर मीरा-भाईंदर में मराठी मेयर नहीं बनाया गया, तो ‘खून की नदी बहेगी.’ समिति के इस उग्र रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता और ठाणे शहर अध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि ‘रक्त की धारा जरूर बहेगी, लेकिन वह रक्त मराठी आदमी का नहीं होगा.’
January 21, 202608:49 IST
BMC Mayor Election Live: शिंदे नहीं माने तो मुबंई में बीजेपी ही बनाएगा मेयर, शिंदे नहीं माने तो बीएमसी का प्लान-B तैयार
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मुंबई में हर संभावित राजनीतिक समीकरण पर काम कर रही है. सूत्रों का दावा है कि उद्धव ठाकरे गुट कभी भी शिंदे समर्थित मेयर को स्वीकार नहीं करेगा, जिससे BJP को अप्रत्यक्ष समर्थन मिलने की संभावना बन सकती है. एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अगर शिंदे हमारा साथ नहीं देते, तब भी हम मैनेज कर लेंगे. अगर शिवसेना (यूबीटी) के 65 पार्षद विरोध में वोटिंग से दूर रहते हैं, तो बहुमत का आंकड़ा 114 से घटकर 81 रह जाएगा.’
January 21, 202607:46 IST
BMC Mayor Election Live Updates: शिवसेना को जरूरत से ज्यादा भाव देने के खिलाफ बीजेपी नेता
बीजेपी नेताओं के भीतर यह भावना भी मजबूत है कि पार्टी ने अतीत में शिवसेना को जरूरत से ज्यादा स्पेस दिया. BMC का हिस्सा रह चुके BJP के एक मंत्री कहते हैं, ’25 साल तक अविभाजित शिवसेना के पास मेयर और स्टैंडिंग कमेटी दोनों रहे. 2017 में भी हमने सत्ता पूरी तरह ठाकरे परिवार को सौंप दी थी, जबकि फर्क सिर्फ दो सीटों का था.’ पार्टी का मानना है कि अब परिस्थितियां बदली हैं और बीजेपी अब ‘सेकेंड फिडल’ की भूमिका स्वीकार नहीं करेगी.
January 21, 202607:13 IST
BMC Mayor Election Live Updates: 'बीएमसी मेयर पर हमारा अधिकार...' बीजेपी का शिंदे को साफ संदेश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी में इस बात पर एकराय है कि मुंबई जैसे प्रतिष्ठित नगर निगम में पार्टी को निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘राजनीति आखिरकार गणित का खेल है. नंबर हमारे पास हैं, इसलिए मेयर पर हमारा अधिकार बनता है. स्टैंडिंग कमेटी भी उसी पैकेज का हिस्सा है.’
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 21, 2026, 07:02 IST
homemaharashtra
कल्याण मेयर चुनाव में शिंदे का गेम, उद्धव-राज की पार्टी तोड़ी, BJP हुई बोल्ड
Advertisement
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
