Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
9 min read

BMC मेयर चुनाव से पहले संजय राउत का शिंदे की 'होटल पॉलिटिक्स' पर तीखा तंज

Jagran
January 18, 20264 days ago
'खेल अभी शुरू हुआ है...', BMC मेयर चुनाव से पहले संजय राउत ने शिंदे की 'होटल पॉलिटिक्स' पर कसा तंज

AI-Generated Summary
Auto-generated

बीएमसी चुनाव के बाद शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे गुट पर 'होटल पॉलिटिक्स' का आरोप लगाया है। संजय राउत ने कहा कि शिंदे के पार्षद बंधक हैं और उनकी पार्टी भाजपा की कठपुतली है। शिंदे गुट के अनुसार, यह पार्षदों को तोड़ने के प्रयासों से बचाने के लिए है। वे किसी से नहीं डरते, बल्कि यह किसी भी बाहरी दबाव से बचाव है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएमसी चुनावों में एनडीए (महायुति) की जीत के बाद भी मुंबई की सियासत में 'होटल पॉलिटिक्स' और सस्पेंस का दौर शुरू हो गया है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपने 29 पार्षदों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर दिया है। इसको लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने सस्पेंस बढ़ाते हुए कहा है कि 'खेल अभी शुरू हुआ है'। वहीं, राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत ने दावा किया है कि पर्दे के पीछे बहुत कुछ चल रहा है। कोई भी बहुमत, चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, 'अस्थिर' होता है। राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ठाकरे टीम के सदस्य उस फाइव होटल में लंच करने जा रहे हैं, जहां शिंदे के पार्षद ठहरे हुए हैं। उन्हें हम पर शक नहीं करना चाहिए। शिंदे की पार्टी भाजपा की कठपुतली संजय राउत के अनुसार, शिंदे एक विशेष पद पर अड़े हुए हैं, जबकि उनकी पार्टी महज भाजपा की कठपुतली है। उन्होंने कहा कि वे अपने पार्षदों को कैद कर रखे हैं। पहले उन्होंने विधायकों को तोड़ा, अब उन्हें पार्षदों को जेल में बंद करना पड़ रहा है। उन्होंने 2022 के उस विद्रोह का जिक्र किया, जिसने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया था। राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री हैं, फिर भी उन्हें डर है कि उनके पार्षदों को दूसरे दल में शामिल कर लिया जाएगा। यह कितना बड़ा मजाक है। उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे की पार्टी के पार्षद बीएमसी में भाजपा के महापौर को नहीं चाहते। उन्होंने कहा, "कई पार्षद नए हैं; वे शिवसैनिक हैं, और वे भाजपा के महापौर को नहीं चाहते। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता और एकनाथ शिंदे के करीबी राजू वाघमारे से जब उनसे पूछा गया कि टीम शिंदे के पार्षदों को होटल में क्यों रखा गया है, तो उन्होंने जवाब दिया, क्या संजय राउत ने अब ज्योतिषी से सलाह लेना शुरू कर दिया है? वह लगातार झूठ बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि लुटेरों का एक गिरोह है जिसने मुंबई को लंबे समय से लूटा है और अब वे हमारे लोगों को भी लूटने की कोशिश करेंगे। इसलिए हमने उन्हें होटल में रखा है। जब राजू वाघमारे से पूछा गया कि क्या टीम शिंदे अपने पार्षदों को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) या अपने सहयोगी भाजपा से बचाने की कोशिश कर रही है, तो वाघमारे ने कहा कि हम किसी से नहीं डरते, यह सिर्फ हर किसी से बचाव है। अपनी हार स्वीकार करनी होगी वाघमारे ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को अपनी हार स्वीकार करनी होगी। उन्हें यह मानना होगा कि मुंबई के मराठी मानुष ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है। वाघमारे ने कहा कि महायुति के नेता आपस में बैठकर चर्चा करेंगे कि किस पार्टी के पार्षद को महापौर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब वे भाजपा के साथ थे, तब भाजपा के पास उनसे ज्यादा पार्षद थे, लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें महापौर बनाने का मौका दिया था। हम नहीं चाहते कोई दबाव डाले वाघमारे ने कहा कि शिंदे सेना ने अपने पार्षदों को एक होटल में ठहराया है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई उन पर दबाव डाले या उन्हें मनाने की कोशिश करे। हमने चुनाव विधिवत तरीके से लड़ा है। हम चाहते हैं कि सभी औपचारिकताएं ठीक से पूरी हों। इसीलिए हमने अपने पार्षदों को एकांत स्थान पर रखा है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    BMC मेयर चुनाव: संजय राउत का शिंदे की 'होटल पॉलिटिक्स' पर तंज