Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
24 min read

बीजेपी के नए अध्यक्ष: नितिन नबीन के चुने जाने पर पीएम मोदी का बयान

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
BJP President Election LIVE: 'नितिन नबीन मेरे बॉस, मैं कार्यकर्ता...' बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुने जाने पर बोले पीएम मोदी

AI-Generated Summary
Auto-generated

बीजेपी ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे खुद को पार्टी का कार्यकर्ता मानते हैं और नितिन नबीन उनके बॉस हैं। नबीन ने तमिलनाडु, असम, बंगाल, केरल और पुडुचेरी में आगामी चुनावों में पार्टी को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

January 20, 202613:17 IST BJP President Election LIVE: नितिन नबीन से बीजेपी अध्यक्ष बनते ही सेट कर दिया तमिलनाडु, असम, बंगाल, केरल और पुडुचेरी का टार्गेट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा, ‘अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु, असम, बंगाल, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने वाला है और वहां की डेमोग्राफी की चर्चा हो रही है कि किस प्रकार वहां डेमोग्राफी बदल रही है. यह हमारे लिए चुनौती है, लेकिन हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भाजपा का कार्यकर्ता अपने संघर्ष और परिश्रम के बल पर इन पांचों राज्यों में सशक्त भाजपा का नेतृत्व प्रदान करेगा…’ January 20, 202613:02 IST BJP President Election LIVE: 'पीएम मोदी को हृदय से आभार' बीजेपी अध्यक्ष बनते ही बोले नितिन नबीन बीजेपी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा, ‘आज मैं सर्वप्रथम हृदय की गहराइयों से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं जो हमारे मंच पर शीर्ष पर बैठे हैं. हमारा शीर्ष नेतृत्व और यहां पर बैठा हुआ पार्टी का वैसा नेतृत्व जिसने हर बूथ तक भाजपा के विस्तार में योगदान दिया है. आपने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी का इस सर्वोच्च पद तक पहुंचाने का अवसर दिया है. मैं इसके लिए आप सभी को प्रणाम करता हूं. माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं हृदय से आपका आभार व्यक्त इसलिए हूं. क्योंकि हम लोग ने हमेशा दूर से ही एक कार्यकर्ता के रूप में किस प्रकार से आप देश सेवा का काम लगातार कर रहे हैं. हमने हमसे हमेशा देखा कि जब पहली बार मैं गुजरात के आनंद में आपके साथ एक कार्यक्रम में शिरकत किया था. मुझे याद है मैं उस समय राष्ट्रीय महामंत्री था. और मैंने कहा जब आपको उस समय सद्भावना मिशन के काम कार्यक्रम में एक-एक व्यक्ति को सुनते देखा.’ January 20, 202613:00 IST 'कांग्रेस अगर पतन की समीक्षा करेगी तो परिवार पर सवाल उठेंगे' बीजेपी मुख्यालय में बोले पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘…कांग्रेस अपने इस घंघोर पतन की समीक्षा नहीं करती क्योंकि अगर समीक्षा करेंगे तो फिर उसी परिवार पर सवाल उठेंगे जिसने कांग्रेस पर कब्ज़ा कर रखा है इसलिए ये बहाने ढूंढते रहते हैं. दूसरी तरफ भाजपा है, हम हार और जीत के बाद समीक्षा करते हैं. मैं फिर महाराष्ट्र चुनाव नतीजों का उदाहरण दूंगा, महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में जीतने के बाद हम जश्न में नहीं डूबे, उसी दिन से हमारे महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं ने आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक शुरू कर दी थी…’ January 20, 202612:43 IST BJP President Election LIVE: 'घुसपैठियों को गरीबों, युवाओं के हक लूटने नहीं दे सकता भारत' - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है. दुनिया के समर्थ देश भी अपने देश में जो घुसपैठिए हैं उनकी जांच कर रहे हैं… दुनिया में कोई अपने देश में घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करता, भारत भी घुसपैठियों को अपने गरीबों, युवाओं के हक लूटने नहीं दे सकता. घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, उनकी पहचान करके उन्हें वापस उनके देश भेजना बहुत आवश्यक है. इसके अलावा ऐसे राजनीतिक दल जो वोट बैंक की राजनीति में घुसपैठियों को बचा रहे हैं उन्हें हमें पूरी शक्ति से जनता के सामने बेनकाब करना होगा…’ January 20, 202612:17 IST BJP President Election LIVE: 'नितिन नबीन मेरे बॉस, मैं कार्यकर्ता...' बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुने जाने पर बोले पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां लोगों को लगता होगा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए. 25 साल से लगातार हेड ऑफ़ द गवर्नमेंट रहे हैं. यह सब अपनी जगह पर हैं. लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे लिए ये है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. यह सबसे बड़ा गर्व है. और जब बात पार्टी के विषयों को आती है, तब माननीय नितिन नवीन जी मैं कार्यकर्ता हूं. वे मेरे बॉस है.’ January 20, 202612:10 IST BJP President Election LIVE: नितिन नबीन को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बधाई - पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘नितिन नबीन को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. बीते कई महीनों से संगठन पर्व यानि पार्टी की छोटी सी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की व्यापक प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से, भाजपा के संविधान की भावना को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी. आज उसका विधि पूर्वक समापन हुआ है. संगठन पर्व का यह विशाल आयोजन भाजपा की लोकतांत्रिक आस्था, संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक है.’ January 20, 202612:01 IST BJP President Election LIVE: नितिन नबीन को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं- नए अध्यक्ष से बोले जेपी नड्डा बीजेपी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘यह आज बहुत ही ऐतिहासिक अवसर है जब बीजेपी जैसी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हमारे नौजवान, ऊर्जावान, प्रतिभावान राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज ये पदभार संभाल रहे हैं. मैं अपनी ओर से और करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं… ऐसे महान पार्टी के आपने 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. आपको बहुत-बहुत बधाई और आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’ January 20, 202611:50 IST BJP President Election LIVE: नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने पहनाई विजय माला भारतीय जनता पार्टी में आज एक नए युग की शुरुआत हो गई. नितिन नबीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. बीजेपी हेडक्वार्टर में मंच से जैसे उनके नाम का ऐलान हुआ, पूरी सभा तालियों से गूंज उठी. इस घोषणा के साथ ही पीएम मोदी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी. January 20, 202611:32 IST BJP President Election LIVE: पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी हेडक्वार्टर, नितिन नबीन, जेपी नड्डा ने किया स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नबीन ने उनका स्वागत किया. January 20, 202611:17 IST BJP President Election LIVE: बीजेपी हेडक्वार्टर में नितिन नबीन का भव्य स्वागत, कुछ ही देर में संभालेंगे अध्यक्ष पद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पार्टी मुख्यालय पहुंचे. आज वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने वाले हैं. January 20, 202611:16 IST BJP President Election LIVE: बीजेपी हेडक्वार्टर के लिए निकले नितिन नबीन, कुछ ही देर में संभालेंगे पार्टी की कमान भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आज खूब हलचल देखने को मिल रही है. पार्टी के नए युग की शुरुआत के संकेतों के बीच नितिन नबीन का परिवार और उनकी पत्नी डॉ. दीपमाला बीजेपी मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके आगमन के साथ ही पार्टी कार्यालय में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया है. बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुकांत मजूमदार भी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं. January 20, 202610:12 IST BJP President Election LIVE: 'हम बहुत खुश हैं...' बीजेपी अध्यक्ष बनने पर क्या बोला नितिन नबीन का परिवार आज से भारतीय जनता पार्टी में एक नए युग की औपचारिक शुरुआत होने जा रही है. भाजपा मुख्यालय में नितिन नबीन के नाम के औपचारिक ऐलान को लेकर उनके परिवार और पारिवारिक मित्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस खास मौके को लेकर माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा बना हुआ है. नितिन नबीन के आवास से भाजपा मुख्यालय की ओर रवाना होने से पहले ही उनके परिवार के मित्र और करीबी लोग समय से पहले वहां पहुंचने लगे हैं. सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, थोड़ी ही देर में नितिन नबीन अपनी पत्नी के साथ भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी नेतृत्व की मौजूदगी में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. इस कार्यक्रम को बीजेपी के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक अहम पड़ाव माना जा रहा है. January 20, 202609:42 IST BJP President Election LIVE: बीजेपी में नए युग की शुरुआत, नितिन नबीन संभालेंगे अध्यक्ष पद, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष नितिन नवीन को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. सूत्रों के अनुसार, नितिन नवीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रशिक्षित कमांडो संभालेंगे. Z कैटेगरी सुरक्षा के तहत उनके साथ सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो उनके आवास, आवागमन और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बीजेपी अध्यक्ष चुनाव: नितिन नबीन बने नए अध्यक्ष