Friday, January 23, 2026
Entertainment
3 min read

भूषण कुमार संग नोरा फतेही के रिश्ते पर खुलासा: एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Amar Ujala
January 18, 20264 days ago
भूषण कुमार संग रिश्ते को लेकर नाेरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, पांच साल पुरानी पोस्ट पर खड़ा हुआ हंगामा

AI-Generated Summary
Auto-generated

नोरा फतेही ने भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के साथ अपने पेशेवर रिश्ते पर बात की। उन्होंने पांच साल पुरानी एक पोस्ट पर चल रहे हंगामे पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनके और भूषण कुमार के बीच कथित संबंधों की अफवाहें थीं। नोरा ने स्पष्ट किया कि ये अफवाहें गलत हैं और उनका रिश्ता केवल पेशेवर है।

नोरा फतेही ने भूषण कुमार की कंपनी के साथ किए गए गाने नोरा फतेही ने अपने करियर में कई हिट आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें से कई उन्होंने भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के साथ किए हैं। उनका इस कंपनी के साथ लंबा प्रोफेशनल रिश्ता रहा है। वहीं रूमर्ड पोस्ट पर नोरा फतेही का रिएक्शन भी बताता है कि उनके रूमर्ड रिलेशनिशप को लेकर जो बातें कही गई हैं, वह सही नहीं है। ये खबर भी पढ़ें: Achraf Hakimi-Nora Fatehi: क्या वाकई नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं अशरफ हकीमी? इन तस्वीरों ने अटकलों को दी हवा इन दिनों क्या कर रही हैं नोरा? पिछले साल नोरा फतेही ने एक जमैकिन सिंगर के साथ एक इंग्लिश सॉन्ग किया, इसमें उनका डांस काफी पॉपुलर हुआ। साथ ही वह डांसिंग के अलावा सिंगिंग में भी हाथ आजमा रही हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    भूषण कुमार संग रिश्ता: नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी