Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
8 min read

भारत कोकिंग कोल: 96% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद शेयर में 10% की गिरावट

CNBC TV18
January 19, 20263 days ago
Bharat Coking Coal Limited: 96 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद हुआ Share Crash, सीधे 10% फिसला Stock

AI-Generated Summary
Auto-generated

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के शेयर 96% प्रीमियम पर लिस्ट हुए, लेकिन मुनाफावसूली के कारण 10% गिरकर बंद हुए। कंपनी का IPO 1,071 करोड़ रुपये का था और यह 146.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एक्सपर्ट्स ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को 35 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करने की सलाह दी है।

Bharat Coking Coal Limited: भारत कोकिंग कोल के शेयरों ने लिस्टिंग पर 96 फीसदी का रिटर्न दिया. लिस्टिंग के बाद शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर 10 फीसदी गिरकर (Share Crash) बंद हुआ. By CNBC Awaaz Bharat Coking Coal Limited के शेयर सोमवार, 19 January को 96 फीसदी के शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. लेकिन फिर भारी मुनाफावसूली देखने को मिली और कंपनी के शेयर धड़ाम होकर गिरे (Stock Crash). लिस्टिंग के दिन ही शेयर 10 फीसदी लुढ़क गया. Bharat Coking Coal Share Price कंपनी का इश्यू प्राइस 23 रुपये था. BSE पर शेयर 45.21 रुपये पर लिस्ट (New IPO Listing) हुआ, जो इश्यू प्राइस से 96.56 फीसदी ज्यादा था. वहीं NSE पर शेयर 45 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो करीब 95.65 फीसदी का प्रीमियम दिखाता है. हालांकि शेयर 10.06 फीसदी टूटकर 40.66 रुपये पर बंद हुए. Bharat Coking Coal का ब्लॉकबस्टर डेब्यू Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती ने कहा कि Bharat Coking Coal Ltd ने Dalal Street पर ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया और लिस्टिंग के दिन निवेशकों की पूंजी लगभग दोगुनी कर दी. उन्होंने कहा कि इस शानदार लिस्टिंग के पीछे मजबूत फंडामेंटल्स, भारत की स्टील और मेटलर्जिकल कोल सप्लाई चेन में कंपनी की रणनीतिक भूमिका और कोल व कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर सकारात्मक आउटलुक रहा. IPO में सभी कैटेगरी में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन ने लिस्टिंग पर आक्रामक खरीदारी को बढ़ावा दिया. पोस्ट लिस्टिंग नजरिए पर उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स और शॉर्ट टर्म निवेशक मुनाफावसूली पर विचार कर सकते हैं. वहीं लॉन्ग टर्म निवेशक 35 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं. Master Capital Services के चीफ रिसर्च ऑफिसर रवि सिंह ने कहा कि कोल सेक्टर का मजबूत ग्रोथ आउटलुक कंपनी के लॉन्ग टर्म बिजनेस पोटेंशियल को सपोर्ट करता है. उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को IPO में शेयर अलॉट हुए हैं वे लिस्टिंग पर आंशिक मुनाफा बुक कर सकते हैं और बाकी शेयर लॉन्ग टर्म के लिए रख सकते हैं. जिन निवेशकों को IPO में शेयर नहीं मिले हैं वे कीमत नीचे आने पर खरीदारी कर सकते हैं. 1,071 करोड़ रुपये का था भारत कोकिंग कोल आईपीओ Bharat Coking Coal IPO 1,071 करोड़ रुपये का था और इसका प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. अंतिम दिन यह IPO 146.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO था. कंपनी की स्थापना 1972 में हुई थी और यह झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में कोकिंग कोल की माइनिंग और सप्लाई करती है. डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    भारत कोकिंग कोल शेयर क्रैश: 10% गिरा स्टॉक