Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
7 min read

भारत कोकिंग कोल IPO: 143 गुना सब्सक्रिप्शन और 54% GMP के साथ मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद

Hindustan
January 18, 20264 days ago
IPO तीन दिन में 143 गुना सब्सक्राइब, GMP दिखा रहा 54% का फायदा, लिस्टिंग कल

AI-Generated Summary
Auto-generated

भारत कोकिंग कोल का आईपीओ तीन दिनों में 143.85 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है। ग्रे मार्केट में 12.50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो 54.35% लिस्टिंग गेन दर्शाता है। 23 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग 19 जनवरी 2026 को बीएसई और एनएसई पर होगी।

संक्षेप: Bharat Coking Coal IPO GMP Today: भारत कोकिंग कोल आईपीओ को तीन दिन में 143.85 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी वजह से मजबतू लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। Jan 18, 2026 02:44 pm ISTTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on Bharat Coking Coal IPO GMP Today: भारत कोकिंग कोल आईपीओ को तीन दिन में 143.85 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी वजह से मजबतू लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। कंपनी की लिस्टिंग 19 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें कितना है जीएमपी? इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 12.50 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा है। आज का जीएमपी 54.35 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन को दर्शाता है। इस आईपीओ का सबसे कम जीएमपी 9.25 रुपये और सबसे अधिक जीएमपी 16.25 रुपये रहा है। 23 रुपये सेट किया गया प्राइस बैंड भारत कोकिंग कोल का प्राइस बैंड 23 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर एक रुपये की छूट दी थी। इस पीएसयू कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 13800 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। भारत कोकिंक कोल आईपीओ 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 1071.11 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 46.57 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिटेल कैटगरी में कितना सब्सक्रिप्शन भारत कोकिंग कोल आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 49.37 गुना, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 310.81 गुना और एनआईआई में 240.49 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 8 जनवरी 2026 को खुला रहेगा। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 273.13 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ के लिए आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स सर्विसेज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजी को रजिस्ट्रार बनाया गया है। (यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    भारत कोकिंग कोल IPO: 143 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 54% ऊपर