Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
8 min read

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को बढ़ावा: एस जयशंकर ने अमेरिकी सीनेटर से की अहम मुलाकात

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
ट्रेड डील पर एक कदम और आगे बढ़े भारत-अमेरिका? US के इस दिग्गज सीनेटर से एस जयशंकर ने की मुलाकात

AI-Generated Summary
Auto-generated

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेनिस से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक महत्व पर चर्चा की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और यूरोपीय संघ के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर अमेरिका चिंतित है, जिससे अमेरिकी व्यापार पर असर पड़ सकता है।

नई दिल्ली: भारत ने जैसे ही यूरोपियन यूनियन के दो दिग्गजों को गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है, वैसे ही अमेरिका के सुर बदले-बदले से दिखाई दे रहे हैं। अब अमेरिका के दिग्गज नेता और अधिकारी भारतीय समकक्षों के साथ मुलाकात कर रहे हैं और ट्रेड डील को लेकर भी सकारात्मक मूवमेंट नजर आ रहे हैं। दरअसल, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि यूरोपियन यूनियन के ये जो दिग्गज 26 जनवरी पर दिल्ली आ रहे हैं, वे भारत और यूरोप के बीच ट्रेड डील को लेकर कुछ सकारात्मक कदम उठा सकते हैं। अमेरिका के लिए साबित होगा बड़ा झटका अगर ऐसा हो जाता है तो ये अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसके बाद भारत के लिए यूरोप के 28 देशों के दरवाजे व्यापार की दृष्टि से एकदम खुल जाएंगे। माना जा रहा है कि इसी आशंका को लेकर अमेरिका डरा हुआ है, क्योंकि अगर य डील हो जाती है तो अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील का बहुत अधिक महत्व नहीं रह जाएगा और अमेरिका के बाजार की पूर्ति यूरोप के बाजार से हो जाएगी। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में सीनेटर स्टीव डेनिस से मुलाकात की है। द्विपक्षीय संबंध और रणनीतिक महत्व पर चर्चा अमेरिका के दिग्गज सीनेटर स्टीव डेनिस से मुलाकात की तस्वीरें एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। एस जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज सुबह दिल्ली में सीनेटर स्टीव डेनिस से मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और उसके रणनीतिक महत्व पर एक व्यापक और खुली चर्चा हुई। बता दें कि इससे पहले एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से फोन पर बातचीत हुई थी। दोनों ने तब व्यापार से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी बातचीत की थी। लेखक के बारे मेंअक्षय श्रीवास्तवअक्षय श्रीवास्तव, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। उन्हें 12 साल से ज्यादा की पत्रकारिता का अनुभव है। मार्च 2025 से वह NBT डिजिटल के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। एनबीटी न्यूज टीम में वह देश की खबरों पर नजर रखते हैं। वह राजनीति, अपराध, भारत की विदेश नीति और दिल्ली-एनसीआर से संबंधित मुद्दों को कवर करते हैं। वह ग्राउंड रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव स्टोरीज की विशेषज्ञता रखते हैं। एनबीटी में स्पेशल न्यूज पैकेज 'मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ' की भी जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उन्होंने तीन लोकसभा चुनावों (2014, 2019 और 2024)को कवर किया है । 2023 में दिल्ली की सड़कों पर कान का मैल निकालने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कनमैलियों की धोखेबाजी को वो उजागर कर चुके हैं। भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    भारत-अमेरिका ट्रेड डील: एस जयशंकर और अमेरिकी सीनेटर की मुलाकात