Friday, January 23, 2026
Business & Finance
17 min read

65% तक रिटर्न देने वाले 10 दमदार स्टॉक्स: ब्रोकरेज की सलाह

Moneycontrol Hindi
January 21, 20261 day ago
Stocks to Buy: ये 10 स्टॉक्स दे सकते हैं 65% तक रिटर्न, ब्रोकरेज बुलिश; क्या आप लगाएंगे दांव?

AI-Generated Summary
Auto-generated

ब्रोकरेज फर्मों ने 10 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें 65% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है। ये स्टॉक्स एजुकेशन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो कंपोनेंट्स और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों से हैं। इनमें PhysicsWallah, LG Electronics India, ICICI Prudential AMC, Shakti Pumps India और Vikram Solar प्रमुख हैं।

Stocks to Buy: शेयर बाजार में भारी गिरावट वाले दौर में कई कंपनियों में निवेश के मौके भी बन रहे हैं। ब्रोकरेज फर्मों ने 10 ऐसे दमदार स्टॉक्स बताए हैं, जिनमें 65% तक का रिटर्न मिल सकता है। ये कंपनियां एजुकेशन, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो कंपोनेंट्स और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स में फैली हैं। इससे निवेशकों को अलग-अलग ग्रोथ थीम्स पर दांव लगाने का मौका मिलता है। 1. PhysicsWallah Axis Capital ने PhysicsWallah पर कवरेज शुरू करते हुए इसे Buy रेटिंग दी है। इसने 138 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जिसमें करीब 16% की संभावित तेजी दिखती है। ब्रोकरेज का मानना है कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और सरकारी परीक्षाओं में सीमित सीटों के कारण टेस्ट-प्रेपरेशन की डिमांड लंबी अवधि तक बनी रहेगी। PhysicsWallah का बड़ा ऑनलाइन स्टूडेंट बेस कंपनी के लिए कम कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट और मजबूत ऑर्गेनिक ग्रोथ का आधार बनता है। हालांकि, ऑफलाइन विस्तार में मुनाफे के साथ स्केल करना चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिए ब्रोकरेज ने सतर्क लेकिन सकारात्मक रुख अपनाया है। 2. LG Electronics India JM Financial ने LG Electronics India को Buy रेटिंग के साथ 1,630 रुपये का टारगेट दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 20% की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज के मुताबिक रेफ्रिजरेटर, AC, वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे सेगमेंट में कंपनी की ऑफलाइन मार्केट लीडरशिप इसकी सबसे बड़ी ताकत है। मजबूत ब्रांड, पैरेंट कंपनी का सपोर्ट और भारत में फैला मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क LG को स्थिर कैश फ्लो और बेहतर मार्जिन देता है। इससे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक बनता है। 3. ICICI Prudential AMC Anand Rathi ने ICICI Prudential AMC पर Buy की शुरुआत करते हुए 3,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसमें करीब 23% की अपसाइड दिखती है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का स्ट्रक्चरल विस्तार इस कंपनी के लिए बड़ा टेलविंड है। सबसे ज्यादा स्कीम्स, मजबूत रिटेल नेटवर्क और कम डिस्ट्रीब्यूटर पेआउट ICICI AMC को बेहतर यूनिट इकनॉमिक्स देता है। लगातार 60 bps से ज्यादा इक्विटी यील्ड इस बात का संकेत है कि कंपनी ग्रोथ के साथ-साथ प्रॉफिटेबिलिटी भी बनाए रख सकती है। 4. Aditya Infotech IIFL Securities ने Aditya Infotech पर Buy रेटिंग दी है और 1,751 रुपये का टारगेट रखा है। यह लगभग 27% के संभावित उछाल का संकेत है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन से मैन्युफैक्चरिंग और R&D की ओर शिफ्ट होना एक गेम-चेंजर रहा है। STQC नियमों के लागू होने से इंपोर्ट्स पर रोक लगी है, जिसका सीधा फायदा CP PLUS ब्रांड को मिल रहा है। मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और बढ़ती मार्केट फॉर्मलाइजेशन से कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी और साफ होती दिख रही है। 5. Tenneco Clean Air India Axis Capital ने Tenneco Clean Air India को Buy रेटिंग के साथ 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिसमें करीब 33% की तेजी की संभावना जताई गई है। ब्रोकरेज का मानना है कि ऑटो इंडस्ट्री में रिकवरी, प्रीमियम व्हीकल्स की बढ़ती हिस्सेदारी और सख्त एमिशन नॉर्म्स कंपनी के लिए मल्टी-ईयर अवसर पैदा कर सकते हैं। भारत में लागत लाभ के चलते Tenneco भविष्य में अपने ग्लोबल पैरेंट के लिए एक्सपोर्ट बेस भी बन सकता है, जो वैल्यूएशन को सपोर्ट करेगा। 6. Shakti Pumps India Ventura Securities ने Shakti Pumps पर Buy की राय देते हुए 972 रुपये का टारगेट रखा है। यह मौजूदा भाव से करीब 51% की अपसाइड है। PM-KUSUM स्कीम में करीब 25% मार्केट शेयर और मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी को अच्छी रेवेन्यू विजिबिलिटी देती है। FY25-28 के दौरान 20% से ज्यादा Revenue CAGR का अनुमान इस बात को दिखाता है कि सोलर पंप्स और सरकारी स्कीम्स Shakti Pumps की ग्रोथ स्टोरी के मुख्य ड्राइवर बने रहेंगे। हालिया करेक्शन को ब्रोकरेज ने निवेश के लिए आकर्षक मौका माना है। 7. Saatvik Green Energy Ambit ने Saatvik Green Energy पर Buy रेटिंग के साथ 550 रुपये का टारगेट दिया है। इसमें लगभग 53% का संभावित रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का हाई यूटिलाइजेशन लेवल और इंडस्ट्री-लीडिंग ROIC इसे सोलर मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में अलग पहचान देता है। आने वाली सेल लाइन कमीशनिंग से मार्जिन में सुधार और प्रोडक्ट मिक्स बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे अगले कुछ सालों में ग्रोथ तेज रह सकती है। 8. Emmvee Photovoltaic Power Ambit ने Emmvee Photovoltaic Power पर Buy की शुरुआत करते हुए 310 रुपये का टारगेट रखा है। यह करीब 55% का अपसाइड दिखाता है। TOPCon टेक्नोलॉजी में शुरुआती निवेश और Fraunhofer ISE के साथ टेक्नोलॉजी टाई-अप ने कंपनी को इंडस्ट्री से बेहतर मार्जिन दिलाया है। 9.4GW का मजबूत ऑर्डर बुक FY27 तक कमाई की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है, जबकि बैलेंस शीट की मजबूती भविष्य के बैकवर्ड इंटीग्रेशन की राह खोलती है। 9. Belrise Industries B&K Securities ने Belrise Industries को Buy रेटिंग देते हुए 251 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसमें करीब 56% की संभावित तेजी दिखाई गई है। ब्रोकरेज के मुताबिक, टू-व्हीलर से आगे बढ़कर पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में विस्तार कंपनी की ग्रोथ को नई दिशा देगा। ऑपरेटिंग लीवरेज और घटती ब्याज लागत से FY25–28 के दौरान PAT में 34% CAGR की उम्मीद है। इससे Belrise हाई-अपसाइड ऑटो कंपोनेंट स्टॉक्स में शामिल हो जाता है। 10. Vikram Solar PL Capital ने Vikram Solar पर Buy रेटिंग बनाए रखी है। इसने 326 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस 197.80 के मुकाबले करीब 65% की संभावित तेजी को दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, विक्रम सोलर इस समय आक्रामक कैपेक्स साइकिल में है। विक्रम सोलर का TOPCon टेक्नोलॉजी पर पूरा फोकस है। कंपनी ने सेल मैन्युफैक्चरिंग में बैकवर्ड इंटीग्रेशन और BESS सेगमेंट में एंट्री की है। ऐसे में ब्रोकरेज का मानना है कि Vikram Solar सिर्फ मॉड्यूल निर्माता नहीं, बल्कि एक इंटीग्रेटेड एनर्जी सॉल्यूशंस प्लेयर के रूप में उभर सकता है। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर धड़ाम, रिटेल निवेशक झेल रहे सबसे ज्यादा मार; क्या यह बेचने का सही वक्त है? Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    10 बेस्ट स्टॉक्स: 65% रिटर्न की उम्मीद, ब्रोकरेज बुलिश