Thursday, January 22, 2026
Technology
10 min read

2026 के बेस्ट कैमरा फोन: iPhone को भी पछाड़ दिया!

TV9 Bharatvarsh
January 19, 20263 days ago
कैमरे में ये फोन निकला सबका 'बाप', नंबर 2 पर भी नहीं है iPhone!

AI-Generated Summary
Auto-generated

DXOMARK की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Pura 80 Ultra दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन है, जिसने iPhone को पीछे छोड़ दिया है। Vivo X300 Pro दूसरे और Oppo Find X8 Ultra तीसरे स्थान पर हैं। iPhone 17 Pro चौथे स्थान पर है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग में अभी भी अग्रणी है। यह लिस्ट नवाचार और सेंसर के महत्व को दर्शाती है।

World Best Camera Phone in 2026: आज के दौर में स्मार्टफोन खरीदते समय अगर किसी फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है तो वह है उसका कैमरा. एक समय था जब बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए डीएसएलआर (DSLR) कैमरों की जरूरत पड़ती थी लेकिन बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन कंपनियों ने इस अंतर को लगभग खत्म कर दिया है. आम तौर पर लोगों के बीच यह धारणा बनी हुई है कि अगर आपको सबसे अच्छी फोटो चाहिए तो आईफोन (iPhone) से बेहतर कुछ नहीं है. लेकिन DXOMARK की रिपोर्ट ने इस भरोसे को हिलाकर रख दिया है. दुनिया के सबसे बेहतरीन कैमरा फोन्स की इस लिस्ट में आईफोन को पहला स्थान नहीं मिला है बल्कि एक ऐसे ब्रांड ने बाजी मारी है जो तकनीक के मामले में दिग्गजों को पीछे छोड़ रहा है. Huawei का ‘अल्ट्रा’ फोन है फोटोग्राफी का किंग कैमरा टेस्टिंग और रेटिंग के लिए मशहूर DXOMARK के मुताबिक, Huawei Pura 80 Ultra इस समय दुनिया का सबसे ताकतवर कैमरा फोन है. इस फोन ने फोटोग्राफी के मामले में बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटा दी है. इसके पीछे की मुख्य वजह इसका विशाल हार्डवेयर है. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें 1-इंच का बड़ा सेंसर लगा है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें फ्लैक्सिबल इमेज कंट्रोल के लिए वेरिएबल अपर्चर दिया गया है, जो रौशनी और डेप्थ को डीएसएलआर की तरह मैनेज करता है. सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक अनोखा डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो सिस्टम है, जो 3.7x और 9.4x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है. Vivo, Oppo भी Apple से आगे इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी आईफोन अपनी जगह नहीं बना पाया है. दूसरे स्थान पर Vivo X300 Pro ने कब्जा जमाया है. वीवो ने अपने इस फोन में Zeiss की ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया है. इसमें सबसे खास इसका 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जो 100x तक डिजिटल जूम और 3.7x ऑप्टिकल जूम की क्षमता रखता है. कंपनी ने इसके साथ एक ‘टेलीफोटो एक्सटेंडर एक्सेसरी’ का विकल्प भी दिया है, जो मोबाइल फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाता है. वहीं, तीसरे नंबर पर Oppo Find X8 Ultra आता है. ओप्पो ने इस फोन में लेंसों की भरमार कर दी है. इसमें पांच सेंसर वाला सिस्टम है, जिसमें दो पेरिस्कोप लेंस (3x और 6x) शामिल हैं. कलर एक्यूरेसी के लिए इसमें अलग से क्रोमा सेंसर दिया गया है, जो फोटो के रंगों को बिल्कुल नेचुरल रखता है. यह फोन भी फिलहाल भारतीय बाजार से दूर है. चौथे नंबर पर iPhone एप्पल के फैंस के लिए यह थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है कि उनका पसंदीदा iPhone 17 Pro इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इसका कैमरा कमजोर है. आईफोन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5x टेलीफोटो जूम मिलता है. खास बात यह है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में आईफोन अभी भी इंडस्ट्री का लीडर माना जाता है. भारत में 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत वाला यह फोन कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी में बेहतरीन है, लेकिन प्योर सेंसर साइज और जूम की रेस में यह चीनी प्रतिद्वंद्वियों से थोड़ा पीछे रह गया है. लिस्ट में पांचवें नंबर पर Vivo X200 Ultra है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP9 टेलीफोटो सेंसर और कम रोशनी में बेहतरीन फोटो खींचने के लिए सोनी का LYT-818 सेंसर दिया गया है, जो जिम्बल स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. कुल मिलाकर, यह लिस्ट साबित करती है कि अब ‘ब्रांड नेम’ से ज्यादा ‘इनोवेशन’ और ‘सेंसर साइज’ फोटोग्राफी की दुनिया में राज कर रहे हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बेस्ट कैमरा फोन 2026: iPhone भी पीछे!