Economy & Markets
10 min read
आज बाजार क्यों गिरा? Sensex 500 अंक लुढ़का, जानें 7 बड़े कारण
CNBC TV18
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बाजार में गिरावट के मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, रुपये का रिकॉर्ड निचला स्तर, कमजोर वैश्विक संकेत और भू-राजनीतिक चिंताएं रहे। सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें निफ्टी चार महीने बाद पहली बार 25,000 के स्तर से नीचे फिसला। बैंकिंग और मिडकैप शेयरों पर भी दबाव देखा गया।
Why market crash today: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को ₹2,938.33 करोड़ के शेयर बेचे. जनवरी में यह लगातार 11वां सत्र रहा जब FII नेट सेलर रहे. इस महीने केवल 2 जनवरी को ही FII नेट खरीदार थे.
By CNBC Awaaz
Why market crash today: बेंचमार्क शेयर सूचकांक Sensex और Nifty में बुधवार को गिरावट और गहरी हो गई है. कमजोर ग्लोबल संकेतों और बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच, पिछले सेशन की तेज बिकवाली के बाद बाजार में दबाव बना रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,056.02 अंक या 1.28% गिरकर 81,124.45 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 312.7 अंक या 1.23% टूटकर 24,919.80 पर आ गया.
निफ्टी चार महीने से ज्यादा समय बाद पहली बार 25,000 के स्तर से नीचे फिसला. हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में तेज रिकवरी दिखी और सूचकांक हरे निशान में पहुंचे, लेकिन दोबारा बिकवाली हावी हो गई.
दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटा, जबकि निफ्टी 25,150 के नीचे फिसल गया. दोपहर 2:15 बजे सेंसेक्स 289 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 81,893.20 पर और निफ्टी 100 अंक या 0.39% टूटकर 25,133.10 पर कारोबार कर रहा था.
कल भी बुरी तरह टूटा था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमशः करीब 1.3% और 1.4% की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आठ महीनों में सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट रही. इसके साथ ही दोनों इंडेक्सेस तीन महीनों के निचले क्लोजिंग स्तर पर बंद हुए थे.
निफ्टी50 पैक में Trent Ltd., Eicher Motors Ltd. और ICICI Bank Ltd. जैसे शेयरों में 3% तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, Tata Motors Passenger Vehicles Ltd. और Power Grid Corporation of India Ltd. के शेयर 1% तक चढ़े. बाजार की चौड़ाई नकारात्मक रही करीब 1,180 शेयरों में तेजी, 2,325 शेयरों में गिरावट और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
बाजार गिरावट के 7 प्रमुख कारण
1. रुपये में रिकॉर्ड गिरावट
रुपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 91.28 पर पहुंच गया. लगातार डॉलर की मांग, भू-राजनीतिक अनिश्चितता और विदेशी पूंजी निकासी के चलते उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव बना हुआ है.
2. FIIs की लगातार बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को ₹2,938.33 करोड़ के शेयर बेचे. जनवरी में यह लगातार 11वां सत्र रहा जब FII नेट सेलर रहे. इस महीने केवल 2 जनवरी को ही FII नेट खरीदार थे.
3. कमजोर ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहे. वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिली—नैस्डैक 2.39%, S&P 500 2.06% और डाउ जोंस 1.76% टूट गया.
4. इंडिया VIX में उछाल
बाजार की अस्थिरता को दर्शाने वाला इंडिया VIX करीब 4% बढ़कर 13.22 पर पहुंच गया. VIX में तेजी आमतौर पर निवेशकों में बढ़ती अनिश्चितता और जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को दर्शाती है.
5. भू-राजनीतिक चिंताएं
ग्लोबल व्यापार में संभावित बाधाओं को लेकर चिंताएं बढ़ीं. अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के ग्रीनलैंड को लेकर बयान और यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ फिर से लगाने की बात से बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
6. बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली
बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव दिखा. बैंक निफ्टी करीब 1.5% तक गिरा, जबकि HDFC Bank Ltd., Punjab National Bank और State Bank of India सहित प्रमुख बैंक शेयरों में 2% तक की गिरावट आई.
7. मिडकैप और स्मॉलकैप पर दबाव
ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली तेज रही. निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 सूचकांक 1.5% तक टूट गए.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
