Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
13 min read

4 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट: बढ़ेगी ठंड, बर्फबारी और कोहरे का साया

Times Now Navbharat
January 20, 20262 days ago
4 दिन आंधी के साथ गिरेगी बारिश झमाझम, बर्फबारी-शीतलहर बढ़ाएगी ठंड; कोहरे का बड़ा अलर्ट

AI-Generated Summary
Auto-generated

22 से 25 जनवरी के बीच देश के कई राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर बढ़ सकती है। मौसम साफ होने पर सर्दी बढ़ेगी। वायु प्रदूषण गंभीर बना रहेगा।

देश के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड के बीच 22 से 25 जनवरी के बीच आंधी और बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन बाद तेज आंधीनुमा हवाओं के साथ अच्छी खासी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, बादलों की आवाजाही के दौरान सर्दी का एहसास कम होगा, लेकिन मौसम साफ होने के बाद सर्दी बढ़ सकती है। उधर, पहाड़ों पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश व बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी है। आईएमडी के मुताबिक, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के साथ गुजरात और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में सर्दी का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 22 से 25 जनवरी तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इस दौरान शीतलहर एवं कोहरे की मौजूदगी बनी रहेगी, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का भी एहसास होता रहेगा। आईएमडी की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। छिटपुट बारिश के बीच कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा और अधिकांश जिलों में कोहरे की मोटी परत देखने को मिलेगी। कमोबेश ठंड के यही हालात बिहार में भी देखे जाएंगे। बिहार के करीब 19 जिलों में कोहरे का अलर्ट और कई जिलों में भी अगले दिनों बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन से राहत की उम्मीद नहीं लग रही है। सीपीसीबी के मुताबिक, बीते कई दिनों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद गंभीर श्रेणी में है। कई इलाकों में एक्यूआई 450 से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि कुछ स्थानों पर यह 500 के करीब पहुंचता नजर आया। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा। हालांकि, दिन में अच्छी धूप निकलेगी, लेकिन सुबह शाम कोहरे की परत जमी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 23 जनवरी के बीच दिल्ली में आंधी बारिश हो सकती है। दिल्ली के अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई 461, अशोक विहार में 471, बवाना में 442, चांदनी चौक में 454, जहांगीरपुरी में 468, रोहिणी में 471, विवेक विहार में 472 और वजीरपुर में 473 दर्ज किया गया। आईटीओ क्षेत्र में 430, आर.के. पुरम में 439, सोनिया विहार में 467 और मंदिर मार्ग में 371 रहा। नोएडा में में 439 और गाजियाबाद में 57 रिकॉर्ड किया गया। पंजाब के लिए मौसम विभाग ने 22 जनवरी से फिर चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और जमकर बादल गरजते नजर आएंगे। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश होगी। इस दौरान अमृतसर में 2.8 डिग्री, फरीदकोट में 3.2 डिग्री, चंडीगढ़ में 5 डिग्री, लुधियाना में 4.5, पटियाला में 6. डिग्री, होशियारपुर में 5.5 डिग्री, फिरोजपुर में 5.5 डिग्री, गुरदासपुर में 6.5 डिग्री और पठानकोट में 4.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हरियाणा में भी 22 जनवरी से मौसम करवट लेगा और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली कड़कने, बारिश होने की संभावना है। हालांकि, सर्दी कम होगी। इस दौरान भिवानी में तीन डिग्री, गुरुग्राम में 5.5 डिग्री, अंबाला में 7.5 डिग्री, करनाल में 6.2 डिग्री और नारनौल में 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, आज शाम को भीषण कोहरे और दिन में शीतलहर की संभावना बनी है। राजस्थान अभी भी सर्दी और कोहरे की गिरफ्त में है। इस बीच मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य के कुछ भागों में 22 से 24 जनवरी के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मावठ की बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी ने 22-23 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने व हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएनएस ने बताया कि 23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश हो सकती है। आज जयपुर में 12 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8 डिग्री, अंता में 9.0 डिग्री, नागौर में 7 डिग्री सेल्सियस , अलवर में 7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8 डिग्री, लूणकरणसर और बीकानेर में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। कश्मीर घाटी में शीतलहर की स्थिति से थोड़ी राहत मिली है। आईएमडी के मुताबिक, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस, सोनमर्ग में माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी में अब तक का सबसे ठंडा स्थान रहा। शोपियां में माइनस 4.5 डिग्री, पुलवामा में माइनस 5.2 डिग्री, पहलगाम में माइनस 2 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 3.5 डिग्री, काजीगुंड में माइनस 2.5 डिग्री और कोकेरनाग में माइनस 1 डिग्री और कुपवाड़ा में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने का अनुमान है। फिलहाल, कई हिस्सों पर बर्फबारी के साथ हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बारिश-आंधी अलर्ट: 4 दिन झमाझम बारिश, बर्फबारी-शीतलहर