Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
6 min read

बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी: ₹1 लाख जमा पर पाएं ₹41,478 का ब्याज

India TV Hindi
January 18, 20264 days ago
Bank of Baroda में जमा करें ₹1,00,000 और पाएं ₹41,478 का फिक्स ब्याज, चेक करें कैलकुलेशन

AI-Generated Summary
Auto-generated

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दे रहा है। 444 दिन की विशेष एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.45%, वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.05% ब्याज मिल रहा है। 5 साल की एफडी में ₹1,00,000 जमा करने पर अति वरिष्ठ नागरिकों को ₹41,478 तक का ब्याज मिल सकता है।

Bank of Baroda Savings Scheme: पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को एफडी स्कीम्स पर शानदार ब्याज दे रहा है। हालांकि, पिछले साल आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के बाद सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें भी घटा दी हैं। लेकिन, बैंक ऑफ बड़ौदा अभी भी एफडी खातों पर आकर्षक ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में कम से कम 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। ये सरकारी बैंक एफडी खातों पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.05 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। यहां हम बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 41,478 रुपये तक का फिक्स ब्याज पाया जा सकता है। 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये बैंक 444 दिनों वाली इस स्कीम पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ऊपर) को 6.95 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से ऊपर) को सबसे ज्यादा 7.05 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा 5 साल वाली एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.30 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का बंपर ब्याज दे रहा है। 1,00,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 41,478 रुपये तक का फिक्स ब्याज अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं और आप बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,36,690 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 36,690 रुपये शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और आप बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,40,784 रुपये मिलेंगे, जिसमें 40,784 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है और अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन यानी अति वरिष्ठ नागरिक हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,41,478 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 41,478 रुपये भी शामिल हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बैंक ऑफ बड़ौदा: ₹1 लाख पर ₹41,478 ब्याज | FD कैलकुलेशन