Geopolitics
7 min read
चटगांव में भीड़ हिंसा का तांडव: आरएबी अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या
AajTak
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बांग्लादेश के चिटगांव में अपराधियों की भीड़ ने रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की टीम पर हमला किया, जिसमें एक अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है, खासकर अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों के बीच।
बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती भीड़ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला चिटगांव जिले के सलीमपुर इलाके से सामने आया है, जहां रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की एक टीम पर अपराधियों की भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में एक RAB अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि तीन अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया और सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, RAB की टीम एक विशेष कार्रवाई के सिलसिले में सलीमपुर इलाके में पहुंची थी. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद आपराधिक तत्वों के एक झुंड ने टीम को घेर लिया. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और भीड़ ने RAB अधिकारियों पर हमला शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'सरकार मानती है कि ये घटनाएं सांप्रदायिक नहीं, तो...', बांग्लादेश की रिपोर्ट पर अल्पसंख्यक नेता ने उठाए सवाल
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कुछ अधिकारियों को बंधक भी बना लिया था. इसी दौरान एक अधिकारी को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाकी अधिकारियों को किसी तरह छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Advertisement
अल्पसंख्यकों पर भी लगातार हो रहे भीड़ हमले
इस घटना ने बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वारदात ऐसे समय में हुई है, जब अल्पसंख्यकों पर भी लगातार हमलों की खबर सामने आ रही है. हालांकि, हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दावा किया था कि 2025 में अल्पसंख्यकों से जुड़े ज्यादातर मामले सांप्रदायिक नहीं, बल्कि आपराधिक प्रकृति के थे.
यह भी पढ़ें: US जाने के लिए बांग्लादेशियों को भरना होगा 18 लाख टका का बॉन्ड, अमेरिका ने कहा- व्यवहार भी सुधारें, नहीं तो...
बांग्लादेश में हिंसा पर यूनुस सरकार की रिपोर्ट
मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस विंग की ओर से जारी बयान के अनुसार, जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कुल 645 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 71 को सांप्रदायिक प्रकृति का माना गया. इनमें मंदिरों में तोड़फोड़, आगजनी, धमकी और एक हत्या का मामला शामिल था. शेष 574 घटनाओं को जमीन विवाद, पड़ोसी झगड़े, चोरी, निजी दुश्मनी, बलात्कार और असामान्य मौतों जैसी आपराधिक या सामाजिक घटनाएं बताया गया.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
