Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
7 min read

बजाज हाउसिंग शेयर का नया रिकॉर्ड लो: निवेशक अब क्या करें?

Moneycontrol Hindi
January 20, 20262 days ago
Bajaj Housing Share Price: नए रिकॉर्ड लो पर बजाज हाउसिंग, 6 महीने में 26% टूटा; अब क्या करें निवेशक?

AI-Generated Summary
Auto-generated

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अपने नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गए हैं, जो पिछले छह महीनों में लगभग 26% गिर चुके हैं। शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं और ओवरसोल्ड स्थिति में हैं। विश्लेषक निकट अवधि में सतर्क बने हुए हैं, जो शेयर में अभी कमजोरी का संकेत दे रहा है।

Bajaj Housing Share Price : बजाज ग्रुप की दिग्गज कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही। यह मंगलवार को इंट्राडे में 2.04 प्रतिशत गिरकर 89.51 रुपये तक आ गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। हालांकि, बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और शेयर 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.80 रुपये पर बंद हुआ। टेक्निकल तौर पर देखें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर अपनी 5 दिन से लेकर 200 दिन तक की सभी सिंपल मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक 14 दिन का RSI 27.65 पर है, जो यह दिखाता है कि शेयर ओवरसोल्ड स्थिति में है। अगर पिछले छह महीनों की बात करें तो मौजूदा स्तर पर यह शेयर करीब 26.03 प्रतिशत टूट चुका है। कंपनी 2 फरवरी 2026 को दिसंबर 2025 तिमाही यानी Q3 FY26 के नतीजे जारी करने वाली है, जिस पर बाजार की नजर बनी हुई है। बजाज हाउसिंग पर एनालिस्ट की राय ज्यादातर एनालिस्ट इस शेयर को लेकर निकट अवधि में सतर्क नजरिया बनाए हुए हैं। टेक्निकल संकेत अभी भी कमजोरी की ओर इशारा कर रहे हैं और मजबूत रिकवरी के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस साफ तौर पर डाउनट्रेंड में बना हुआ है। शेयर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। आनंद राठी में सीनियर मैनेजर टेक्निकल रिसर्च जिगर एस पटेल के मुताबिक, शेयर के लिए तत्काल सपोर्ट 88 रुपये पर है, जबकि 94 रुपये पर रेजिस्टेंस बना हुआ है। उनका कहना है कि अगर शेयर 94 रुपये के ऊपर मजबूती से निकलता है, तो यह 96 रुपये तक जा सकता है। फिलहाल शॉर्ट टर्म में शेयर के 88 से 96 रुपये के दायरे में ही घूमने की संभावना है। बजाज हाउसिंग का बिजनेस क्या है बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बिजनेस घर और रियल एस्टेट से जुड़ी फाइनेंसिंग पर टिका है। यह एक नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है, जो होम लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस और डेवलपर्स को फंडिंग जैसी सेवाएं देती है। बजाज ग्रुप की इस कंपनी का फोकस रिटेल ग्राहकों के साथ-साथ रियल एस्टेट सेक्टर को कर्ज देने पर रहता है। यह अपना पूरा कारोबार नेशनल हाउसिंग बैंक के नियमों के तहत चलाती है। 'यह स्टॉक मार्केट में बने रहने का सही समय नहीं', एक्सपर्ट ने बताया अब क्या होनी चाहिए निवेशकों की रणनीति Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बजाज हाउसिंग शेयर: नए रिकॉर्ड लो पर, निवेशक क्या करें?