Economy & Markets
8 min read
1 साल से गिर रहा शेयर 1 दिन में 11% उछला: Bajaj Electricals का बड़ा एलान
CNBC TV18
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में एक साल की गिरावट के बाद, कंपनी द्वारा वायर सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा से 11% की अचानक तेजी आई। यह कदम कंपनी के विस्तार और विविधीकरण के उद्देश्य से उठाया गया है। इस घोषणा से अन्य कंपनियों पर भी निवेशकों की नजरें टिकी हैं।
Share News: Bajaj Electricals के शेयर में अचानक 11 फीसदी की तेजी आई. इस फैसले से सेक्टर की बाकी कंपनियों पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है.
By CNBC Awaaz
Share News: जो शेयर पिछले 1 साल से गिर (Stock Crash) रहा है, मंगलवार, 20 January को उसी शेयर में करीब 11 फीसदी तक की तेजी देखी गई. इससे सभी निवेशक हैरान हैं. दरअसर कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की, जिसके बाद शेयरों में ये उछाल आया और मार्केट कैप 5,044.21 करोड़ रुपये (Share Market News) पर आ गया.
Bajaj Electricals Stock News
बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने जैसे ही घोषणा की, कि कंपनी वायर सेगमेंट में एंट्री करेगी, वैसे ही शेयरों में तेज उछाल आया. कंपनी ने कहा कि वह Lighting Solutions सेगमेंट के तहत वायर को एक नए बिजनेस के रूप में शुरू करने जा रही है. कंपनी के अनुसार वायर इंडस्ट्री में मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
जल्द लॉन्च हो सकता है प्रोडक्ट
Bajaj Electricals ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य अपने बिजनेस को विस्तार देना और विविधता लाना है ताकि लंबे समय में स्थायी ग्रोथ हासिल की जा सके. मैनेजमेंट के मुताबिक, प्रोडक्ट लॉन्च जल्द होने की उम्मीद है. इसके बाद बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर निवेश के स्तर पर फैसला लिया जाएगा.
फिलहाल Bajaj Electricals के Lighting Solutions सेगमेंट में मार्जिन करीब 10 फीसदी है. यह मार्जिन केबल और वायर सेक्टर की अन्य कंपनियों के बराबर है, जहां मार्जिन 10 से 12 फीसदी के बीच रहता है. वायर सेगमेंट को केबल के मुकाबले कम प्रतिस्पर्धी माना जाता है. इसके साथ ही इसमें हाई मार्जिन एक्सपोर्ट की भी संभावनाएं मौजूद हैं. केबल और वायर मार्केट में बिल्डिंग वायर की हिस्सेदारी करीब 28 से 30 फीसदी है.
RR Kabel, Havells और Finolex Cables जैसी कंपनियां अपने केबल और वायर पोर्टफोलियो में केबल की तुलना में वायर से ज्यादा हिस्सा रखती हैं. Motilal Oswal के मुताबिक, कारोबारी साल 2025 से कारोबारी साल 2027 के बीच वायर और केबल सेगमेंट में 15 फीसदी की रेवेन्यू CAGR रहने का अनुमान है. Havells में हाई मार्जिन हाउसिंग वायर का योगदान कुल केबल और वायर रेवेन्यू का लगभग 60 फीसदी है. RR Kabel ने बताया है कि कारोबारी साल 2026 के अंत तक घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट में वायर और केबल का अनुपात 65:35 हो सकता है. कंपनी को Q4 में वायर से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. Finolex Cables की बात करें, तो कंपनी की करीब 95 फीसदी आय इलेक्ट्रिकल वायर और केबल से आती है.
Bajaj Electricals Share Price
बजाज इलेक्ट्रिकल्स शेयर प्राइस फिलहाल 437 रुपये पर है. 5 दिनों में इसमें 0.35 फीसदी, 1 महीने में 9.75 फीसदी, 6 महीने में 34.68 फीसदी, 1 साल में 37.91 फीसदी और 5 सालों में 42.47 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
