Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
4 min read

बजाज चेतक C25 पर शानदार डिस्काउंट: जानें नई कीमत

AajTak
January 21, 20261 day ago
Bajaj का धमाका! Chetak पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत हुई इतनी

AI-Generated Summary
Auto-generated

बजाज ऑटो ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक C25 पर शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए 4,299 रुपये की अर्ली-बर्ड छूट पेश की है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 87,100 रुपये हो जाती है। यह स्कूटर 113 किमी की रेंज, 55 किमी/घंटा टॉप-स्पीड और 25 लीटर स्टोरेज के साथ आता है।

बजाज ऑटो ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak C25 को लॉन्च किया है. अब कंपनी शुरुआती ग्राहकों को खास तोहफा भी दे रही है. नया Chetak 25 खरीदने वाले पहले 10,000 ग्राहकों के लिए 4,299 रुपये की लिमिटेड पीरियड अर्ली-बर्ड छूट दी जा रही है, जिससे इसकी कीमत और भी कम हो गई है. बजाज चेतक C25 की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 91,399 रुपये रखी गई है. अर्ली-बर्ड डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 87,100 रुपये हो जाती है. चेतक C25 में 2.5kWh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 113 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. स्कूटर का मेटल बॉडी डिजाइन इसे बेहतर लुक देता है. इसके अलावा 25 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज रोजमर्रा की जरूरतों के लिए काफी उपयोगी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल-होल्ड असिस्ट, दो राइड मोड्स, गाइड-मी-होम लाइटिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. चेतक के इस नए मॉडल में कंपनी ने 650 मिमी लंबी फुल लेंथ सीट दी है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 55 किमी/घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर मिलता है. जो 2.25 घंटे में बैटरी को 80% तक चार्ज कर देता है. वहीं इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    बजाज चेतक पर बंपर डिस्काउंट: कीमत हुई कम