Friday, January 23, 2026
Geopolitics
6 min read

ईरान पर B-2 बॉम्बर अटैक का पहला वीडियो: पेंटागन ने 8 सेकंड में दिखाई तबाही

TV9 Bharatvarsh
January 21, 20261 day ago
B-2 बॉम्बर से ईरान पर अटैक का पहला Video, पेंटागन ने 8 सेकंड में दिखाया तबाही का मंजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

पेंटागन ने अमेरिकी सैन्य उपलब्धियों पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें B-2 बॉम्बर द्वारा ईरान पर हमले का 8 सेकंड का फुटेज दिखाया गया है। यह वीडियो परमाणु सुविधाओं पर हुए विनाश को दर्शाता है और अमेरिका की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करता है। इसमें "ताकत के जरिए शांति" बनाए रखने की नीति का उल्लेख है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर पेंटागन ने एक खास वीडियो जारी किया है. यह वीडियो कुल 75 सेकंड का है, जिसमें बीते एक साल के दौरान अमेरिकी सेना और ट्रंप प्रशासन की सैन्य उपलब्धियों को दिखाया गया है. इस वीडियो का नाम राष्ट्रपति ट्रंप और रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ का एक साल रखा गया है. वीडियो के सबसे अहम हिस्से में B-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर से ईरान पर किए गए हमले की झलक दिखाई गई है. यह दृश्य वीडियो के 21 से 28 सेकंड के बीच आता है, यानी करीब 8 सेकंड तक ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटीज पर हमले और वहां हुई तबाही को दिखाया गया है. यह पेंटागन की ओर से ईरान पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का पहला सार्वजनिक वीडियो है. वीडियो में क्या संदेश दिया? वीडियो में एक गंभीर और सख्त आवाज में कहा जाता है, अगर आप अमेरिका पर हमला करेंगे, तो हम आपको बिना किसी दया के कुचल देंगे. इसी संदेश के साथ बताया गया है कि अमेरिका ने अपने रक्षा विभाग को अब डिपार्टमेंट ऑफ वॉर के तौर पर पेश किया है, जो यह दिखाता है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की नरमी नहीं बरतेगा. वीडियो के मुताबिक, इस ऑपरेशन में सात अमेरिकी B-2 बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया. इन बॉम्बर्स ने ईरान की अहम परमाणु सुविधाओं पर 14 भारी बंकर-बस्टर बम गिराए, हर बम का वजन 30,000 पाउंड था. इन बमों का मकसद जमीन के नीचे बनी मजबूत न्यूक्लियर फैसिलिटीज को पूरी तरह तबाह करना था. वीडियो में सैन्य कार्रवाई का दृश्य वीडियो में युद्ध के कई दृश्य दिखाए गए हैं, जैसे उड़ते लड़ाकू विमान, धमाके, सैनिकों की तैनाती, सैन्य उपकरण और मिलिट्री ऑपरेशन्स. इसके साथ बैकग्राउंड में देशभक्ति और ताकत दिखाने वाला संगीत चलता है. वॉयस ओवर में कहा जाता है कि अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना है. वीडियो में यह भी कहा गया है कि यह नीति पीस थ्रू स्ट्रेंथ यानी ताकत के जरिए शांति बनाए रखने पर आधारित है. अंत में संदेश दिया जाता है, 2026 में राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका वापस आ गया है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ईरान पर B-2 बॉम्बर अटैक: पेंटागन का 8 सेकंड का वीडियो