Friday, January 23, 2026
Entertainment
7 min read

अवतार 3: जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म अब OTT पर, जानें कब और कहां देखें

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
'अवतार 3' OTT रिलीज: घर बैठकर देखिए जेम्स कैमरून की ₹11,200Cr कमाने वाली फिल्म, जानिए कब-कहां

AI-Generated Summary
Auto-generated

जेम्स कैमरून की 'अवतार 3' (अवतार: फायर एंड ऐश) जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। 11,200 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाली यह फिल्म अप्रैल से जून के बीच जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध हो सकती है। मेकर्स ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 'अवतार 4' और 'अवतार 5' क्रमशः 2029 और 2031 में रिलीज़ होंगी।

जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन मूवी 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 11,200 करोड़ रुपये कमाई की। ये 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब आप इसे घर बैठकर ऑनलाइन देख सकते हैं। जानिए कब और कहां। हालांकि, अभी ऑफिशियल ऐलान आना बाकी है। जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी 'अवतार 3' को ग्लोबली दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिला। इसने वर्ल्डवाइड 11,200 की कमाई कर ली है। हालांकि, भारत में सभी भाषाओं में 170 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। अब सिनेमाघरों के बाद ये जल्द ही आपके घर पर दस्तक देने आ रहा है। खबरों के अनुसार, इसे भारत में जियोहॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। इसे अप्रैल से जून के बीच स्ट्रीम किया जाएगा। 'अवतार 3' का ट्रेलर अवतार के अगले पार्ट्स कब होंगी रिलीज? जेम्स कैमरून ने पहले ही 'अवतार 4' और 'अवतार 5' का ऐलान कर दिया था। ये साल 2029 और 2031 में रिलीज किए जाएंगे। जेम्स कैमरून की फिल्में जेम्स ने साल 1982 में 'Piranha II: The Spawning' बनाई। फिर 1984 में 'द टर्मिनेटर', 1986 में 'एलियंस', 1989 में 'The Abyss', 1991 में 'टर्मिनेटर 2', 1994 में True Lies, 1997 में 'टाइटैनिक', 2009 में 'अवतार' बनाई थी। 2022 में 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 2025 में 'अवतार: फायर एंड ऐश' बनाई। जेम्स की 'टर्मिनेटर' और 'अवतार' को आज तक सराहा जाता है। इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। लेखक के बारे मेंसोनम कनौजियासोनम कनौजिया, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास 10 साल का अनुभव है। वह बीते साढ़े 3 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़ी हुई हैं। सोनम, यहां एंटरटेनमेंट की दुनिया को कवर कर रही हैं। इसमें ओटीटी से लेकर सिनेमा और टीवी जगत की ट्रेंडिंग और वायरल खबरें, फिल्मी सितारों के इंटरव्यू शामिल हैं। उनकी वेब शोज और के-ड्रामा में खास रुचि है। वह इंडियन सेलेब्‍स के साथ ही हॉलीवुड के सितारों और कोरियन कलाकारों के काम और निजी जिंदगी में भी खास दिलचस्‍पी लेती हैं। अपने करियर में सोनम ने मनोरंजन के अलावा, देश-दुनिया की राजनीति और स्पोर्ट्स बीट पर भी काम किया। उनके पास टीवी पर एंकरिंग का भी अनुभव है। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अवतार 3 OTT रिलीज: घर बैठे देखें ₹11,200Cr की फिल्म