Economy & Markets
6 min read
₹60 से कम का शेयर: अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स IPO की धमाकेदार लिस्टिंग
Hindustan
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का आईपीओ 131 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर 20 जनवरी को बाजार में सूचीबद्ध होंगे। ग्रे मार्केट में 17% प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत है। ₹59 का शेयर ₹69 पर सूचीबद्ध हो सकता है, जिससे निवेशकों को 17% का लाभ होगा।
अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर 131 गुना से ज्यादा दांव लगा है। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के शेयर मंगलवार 20 जनवरी को बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। लिस्टिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अपनी धाक जमाए हुए हैं। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के शेयर ग्रे मार्केट 17 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 12 जनवरी को खुला था और यह 14 जनवरी तक ओपन रहा।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
59 रुपये है शेयर का दाम, 17% पहुंच गया GMP
अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के आईपीओ में शेयर का दाम 59 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। अगर मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के शेयर 69 रुपये पर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 17 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ का टोटल साइज 35 करोड़ रुपये तक का था।
IPO पर लगा 131.82 गुना दांव
अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का आईपीओ टोटल 131.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों की कैटेगरी में 137.52 गुना दांव लगा है। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 219.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 54.97 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशक 2 लॉट के लिए ही दांव लगा सकते थे। आईपीओ के 2 लॉट में 4000 शेयर थे। यानी, आम निवेशकों को 2 लॉट के लिए 2.36 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
