Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
7 min read

Asus का बड़ा ऐलान: स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर, ROG और Zenfone का भविष्य क्या?

AajTak
January 19, 20263 days ago
शॉकिंग! Asus का बड़ा ऐलान, कंपनी ने स्मार्टफोन बिजनेस से किया किनारा, नहीं मिलेंगे ROG और Zenfone

AI-Generated Summary
Auto-generated

Asus ने 2026 से नए स्मार्टफोन लॉन्च न करने की घोषणा की है। कंपनी अब AI-आधारित हार्डवेयर और कंप्यूटिंग सिस्टम पर ध्यान केंद्रित करेगी। Zenfone और ROG जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन बनाने वाली Asus का यह कदम मोबाइल फोन व्यवसाय से कंपनी के बाहर निकलने का संकेत है। पुराने उपकरणों को सॉफ्टवेयर और सर्विस सपोर्ट मिलता रहेगा।

Asus स्मार्टफोन मार्केट में कई सालों से एक बड़ा नाम रहा है. कंपनी ने कई इनोवेटिव स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और ROG से गेमिंग स्मार्टफोन का पूरा मार्केट बदल दिया. Zenfone और ROG जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Asus ने बड़ा ऐलान किया है. 2026 में कंपनी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी. कंपनी ने साफ संकेत दिए हैं कि आगे उसका फोकस AI-बेस्ड हार्डवेयर और कंप्यूटिंग सिस्टम पर रहेगा, मोबाइल फोन पर नहीं. ये माना जा रहा है कि मोबाइल फोन बिजनेस से कंपनी का परमानेंट एग्जिट हो चुका है. हाल ही में ASUS के चेयरमैन Jonney Shih ने कंपनी के सालाना इवेंट में बताया कि स्मार्टफोन R&D को रोककर अब रिसोर्स AI प्रोडक्ट्स में शिफ्ट किए जा रहे हैं. मतलब साफ है. ASUS को लगता है कि भविष्य मोबाइल में नहीं, बल्कि AI मशीनों, स्मार्ट कंप्यूटर और ऑटोमेटेड सिस्टम में है. यह खबर इसलिए बड़ी है क्योंकि ROG Phone सीरीज़ को आज भी गेमिंग फोन का बेंचमार्क माना जाता है. Zenfone सीरीज़ भी एक समय पर फ्लैगशिप Android का मजबूत ऑप्शन था. लेकिन पिछले दो साल में ASUS के फोन मार्केट में ज्यादा चर्चा में नहीं रहे. लिमिटेेड लॉन्च, कम सेल और बढ़ते कॉम्पिटिशन ने कंपनी को दोबारा सोचने पर मजबूर किया. 2025 में आए Zenfone 12 Ultra और ROG Phone 9 FE जैसे मॉडल कुछ चुनिंदा मार्केट में ही लॉन्च हुए. भारत जैसे कई बड़े देशों में ये फोन आए ही नहीं. यही संकेत था कि ASUS धीरे-धीरे स्मार्टफोन बिज़नेस से पीछे हट रहा है. अब कंपनी का नया रोडमैप साफ है. AI लैपटॉप, AI वर्कस्टेशन, स्मार्ट ग्लास, रोबोटिक्स और एंटरप्राइज़ कंप्यूटिंग सिस्टम. ASUS पहले भी PC और गेमिंग हार्डवेयर में बड़ा नाम रहा है. अब वह उसी जड़ की तरफ लौट रहा है, लेकिन इस बार AI ट्विस्ट के साथ. कंपनी ने यह भी कहा है कि पहले से बिके Zenfone और ROG Phones को सॉफ्टवेयर अपडेट और सर्विस सपोर्ट मिलता रहेगा. यानी पुराने यूज़र्स को अचानक छोड़ा नहीं जाएगा. लेकिन नए फोन की डेवलपमेंट लाइन फिलहाल बंद है. टेक इंडस्ट्री में यह बदलाव अकेला नहीं है. स्मार्टफोन मार्केट अब लगभग सैचुरेशन में है. हर साल थोड़ा तेज प्रोसेसर, थोड़ा बेहतर कैमरा. लेकिन AI हार्डवेयर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कंपनियों को अब ज्यादा मुनाफा AI कंप्यूटिंग सिस्टम और प्रोसेसिंग डिवाइस में दिख रहा है. ASUS का यह कदम यही दिखाता है कि आने वाले सालों में टेक की असली लड़ाई मोबाइल स्क्रीन पर नहीं, AI मशीनों के अंदर होगी. Asus का ये फैसला आपको कैसा लगता है और आपने Asus का कौन सा स्मार्टफोन यूज किया है कॉमेन्ट में जरूर बताएं. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Asus का स्मार्टफोन से किनारा: ROG, Zenfone का क्या होगा?