Entertainment
9 min read
10 साल बाद असिन की शादी का राज़ खुला: बेटी की पहली झलक
Navbharat Times
January 20, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेत्री असिन और उनके पति राहुल शर्मा ने शादी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। राहुल ने शादी की एक अनदेखी तस्वीर साझा की जिसमें असिन अपनी जीभ चिढ़ा रही थीं। असिन ने भी अपनी बेटी की झलक दिखाते हुए तस्वीरें साझा कीं। 2023 में तलाक की अफवाहों को असिन ने खारिज कर दिया था।
आमिर खान की फिल्म 'गजनी' एक्ट्रेस असिन की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही हसबैंड ने शेयर की हैं। असिन के हसबैंड राहुल शर्मा ने शादी के 10 साल पूरे होने पर ये जलक दिखाई है। जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें दिखाया है कि शादी पर असिन ने कैसा चेहरा बना रखा था। बता दें कि साल 2023 में दोनों के तलाक की अफवाहें भी खूब रही थी।
असिन और राहुल शर्मा के साथ शादी के 10 साल पूरे हो चुके हैं। सोमवार को राहुल ने X (पहले ट्विटर) पर अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में, असिन सफेद शादी के गाउन में खड़ी होकर अपनी जीभ दिखा रही हैं। फोटो में उनके साथ उनकी कुछ सहेलियां भी नजर आ रही हैं।
असिन के हसबैंड राहुल ने शेयर की शादी के सालगिरह पर तस्वीरें
इसके अलावा उन्होंने रेस्टोरेंट की भी तस्वीर शेयर की है जिसमें असिन और राहुल टेबल पर बैठकर एक सेल्फी पोज़ देते दिख रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '10 खुशनुमा साल...।'
असिन के लिए लिखा- मेरी जान, दसवीं सालगिरह मुबारक हो
राहुल ने तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'वो मेरी लाइफ में मायने रखने वाली हर चीज की अद्भुत को-फाउंडर हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनकी ज़िंदगी में को-स्टार बनने का मौका मिला! मेरी जान, दसवीं सालगिरह मुबारक हो। उम्मीद है तुम हमारे घर और मेरे दिल को एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप की तरह चलाओगी और मैं तुम्हारी जिंदगी के हर पल में तुम्हारे साथ रहूंगा। हमारे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।'
असिन ने दिखाई बेटी की झलक
आसिन ने भी अपनी सालगिरह पर कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में उनकी बेटी रेत पर खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने और उनके पति ने रेत पर अपने नाम के पहले अक्षर लिखे थे। उन्होंने लिखा, '10 साल और आगे भी।'
असिन की शादी और फिर तलाक की थी चर्चा
बता दें कि आसिन ने जनवरी 2016 में राहुल से शादी की। इस जोड़े ने अक्टूबर 2017 में अपनी पहली संतान, एक बेटी, अरिन का स्वागत किया। वहीं बता दें कि साल 2023में दोनों के अलग होने की भी काफी चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि असिन अपने बिजनेसमैन पति से तलाक लेने जा रही हैं। दरअसल हुआ ये था कि असिन ने इंस्टाग्राम हैंडल से राहुल के साथ अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं सिवाय एक के। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्रोफाइल से हटा दी थीं। इन सब बातों से यह अटकलें लगने लगीं कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
तलाक की खबरों को बताया था गलत
हालांकि, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस बारे में सफाई दी और पोस्ट में उन्होंने इन खबरों को बेहद मनगढ़ंत बताया और पूरी तरह खारिज कर दिया।
लेखक के बारे मेंअर्चना सिंहअर्चना सिंह, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं। वह एंटरनेटमेंट टीम के साथ जुड़ी हुई हैं। उनका पत्रकारिता में 18 साल का अनुभव है। बीते 10 साल से वे NBT (Digital) के लिए मनोरंजन बीट पर काम कर रही हैं। उनकी विशेष रुचि हॉलीवुड-बॉलीवुड की खबरों, ओटीटी, फिल्म और वेब सीरीज रिव्यू, गॉसिप्स, फीचर कंटेंट और टेलीविजन शोज कवर करने में है। अर्चना को समसामयिक विषयों पर ओपनियन और एनालिसिस स्टोरीज लिखना पसंद है। उन्होंने मुंबई के सोमैया कॉलेज, विद्याविहार से साइंस से ग्रेजुएशन और फिर केसी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, मुंबई से मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
