Entertainment
6 min read
गजनी की 'कल्पना' असिन: 18 साल बाद पहचानना मुश्किल, हुलिया पूरी तरह बदला!
Jagran
January 20, 2026•2 days ago
-1768896928075_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
अभिनेत्री असिन, जिन्होंने बॉलीवुड में गजनी, रेडी जैसी फिल्मों से पहचान बनाई, ने शादी के बाद अभिनय से दूरी बना ली। 18 साल बाद, उनके लुक में काफी बदलाव आया है, हालांकि उनकी सुंदरता और सादगी बरकरार है। वह फिलहाल अपने पति और बेटी के साथ पारिवारिक जीवन जी रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा तक कई कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी है। इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस असिन का नाम भी शामिल होता है, जिन्होंने आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार संग काम किया। एक वक्त पर वह बी टाउन की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हुआ करती थीं और फिल्ममेकर्स की बीच उनकी डिमांड काफी बढ़ी हुई थी।
लेकिन शादी के बाद असिन ने अचानक से फिल्मी दुनिया से नाता तोड़ लिया। अब 18 साल बाद गजनी एक्ट्रेस का हुलिया पूरी तरह से बदल गया है और अब वह ऐसी दिखती हैं।
यहां देखें असिन का लेटेस्ट लुक
करीब 15 सालों तक साउथ और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली असिन फिलहाल अपने परिवार के साथ जीवन बिता रही हैं। साल 2016 में असिन ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा के साथ शादी रचाई थी। हाल ही में उनकी वेडिंग एनिवर्सरी के 10 साल भी पूरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने ठुकरा दी इस दिग्गज की बायोपिक, 41 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने कमाए थे 170 करोड़
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर असिन का लुक अब पूरी तरह से बदल गया है। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
शादी के बाद असिन और राहुल के घर एक बेटी का जन्म भी हुआ और इंस्टाग्राम पर असिन आए दिन अपनी लाडली की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती हैं।
असिन की नई फोटो को देखकर ये साफ मालूम पड़ रहा है कि उनके लुक में काफी बदलाव आए हैं। लेकिन उनकी सुदंरता और सादगी अब भी पहले जैसी है।
गौर किया जाए असिन के फिल्मी करियर की तरफ से 2001 में मलयालम सिनेमा की मूवी नरेंद्रन मकान जयकांथन वाका में अपने एक्टिंग करियर का आगाज करने वालीं असिन ने बॉलीवुड में भी काफी लंबे समय तक राज किया। इस दौरान उन्होंने गजनी, रेडी, हाउसफुल 2 और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम किया। असिन के एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म भी ऑल इज वेल रही।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
