Geopolitics
7 min read
पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना: असीम मुनीर का नया बयान
Navbharat Times
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ आसिम मुनीर ने लाहौर में कहा कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था और अब अपने मूल लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने देश की सैन्य शक्ति और अंतरराष्ट्रीय महत्व का जिक्र किया। उनके बयान पर देश में कट्टरवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं, जबकि वह आर्थिक सुधारों के बीच संतुलन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर के एक नए बयान से बवाल हो गया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया था और अभी बहुत तेजी से अपने मूल लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। मुनीर ने यह भाषण लाहौर में एक जनसभा के दौरान दी। उनके भाषण पर पाकिस्तान के अंदर से विरोध की आवाजें उठने लगी हैं। लोगों का कहना है कि असीम मुनीर अपने मूल काम को छोड़कर मौलवियों जैसी मजहबी तकरीरें कर रहे हैं, जिससे देश में कट्टरवाद को बढ़ावा मिल रहा है।
असीम मुनीर ने क्या कहा
लाहौर में लोगों को संबोधित करते हुए असीम मुनीर ने कहा, "संस्थापकों के मन में इस ज़मीन की इस्लामी पहचान और विचारधारा थी; हालांकि, अब यह अपनी सैन्य शक्ति के ज़रिए दुनिया में अपने प्रभाव के कारण अपने लंबे समय से देखे जा रहे सपने को साकार करने की कगार पर है।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक अवसर मिला है, उस सपने और विज़न को साकार करने का जिसने इसके निर्माण को निर्देशित किया था।"
पाकिस्तान का दोबारा इस्लामीकरण कर रहे मुनीर
असीम मुनीर का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान आर्थिक सुधार, क्षेत्रीय तनाव और आंतरिक सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। धर्म और अल्लाह के मकसद का हवाला देकर, मुनीर देश का दोबारा इस्लामीकरण कर रहे हैं। मुनीर ने विचारधारा को शक्ति के बराबर बताया और देश की मजबूत सेना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ते महत्व की ओर इशारा किया।
कट्टरपंथी मुनीर के पास परमाणु हथियार
मुनीर के कब्जे वाला पाकिस्तान दुनिया का एकमात्र मुस्लिम राष्ट्र है जिसके पास परमाणु हथियार हैं। स्वतंत्र वैश्विक अनुमानों के अनुसार इसके पास 170 परमाणु हथियारों का जखीरा होने का अनुमान है। इसके भारत के साथ तीन सैन्य संघर्ष हुए हैं। पाकिस्तान अपनी पश्चिमी सीमा पर विद्रोहियों से लड़ रहा है। मुनीर ने कहा कि आर्थिक मज़बूती और गाजा शांति पहलों से संबंधित बातचीत जैसे राजनयिक प्रयासों में शामिल होने के कारण देश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में ज्यादा सम्मान हासिल किया है।
लेखक के बारे मेंप्रियेश मिश्रनवभारत टाइम्स डिजिटल में डिजिटल कंटेंट राइटर। पत्रकारिता में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 5 साल का सफर जो इंदौर से शुरू होकर एनसीआर तक पहुंचा है पर दिल गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में बसता है। देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय राजनीति/कूटनीति और रक्षा क्षेत्र में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
