Friday, January 23, 2026
Entertainment
9 min read

अर्चना पूरन सिंह की लव स्टोरी: परमीत संग खास वन नाइट स्टैंड

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
अर्चना पूरन सिंह का परमीत संग वन नाइट स्टैंड और लव स्टोरी, मुंह से निकल गया था एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम

AI-Generated Summary
Auto-generated

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी एक "वन नाइट स्टैंड" से शुरू हुई थी। दोनों ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे उनकी मुलाकात कैजुअल रिश्ते के तौर पर हुई, जो बाद में गहरा प्रेम बन गया। परमीत ने एक बार प्यार का इजहार करते हुए गलती से अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम ले दिया था, जिससे अर्चना हैरान रह गईं।

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की मुलाकात साल 1988 में हुई थी, और अब उनकी शादी को 38 साल पूरे हो चुके हैं। उनके दो बेटे हैं। अर्चना और परमीत हाल ही डेट पर गए और अपने नए व्लॉग में लव स्टोरी के बारे में मजेदार खुलासा किया है। अर्चना पूरन सिंह और परमीत ने व्लॉग में अपने वन नाइट स्टैंड के बारे में बात की, जिससे उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। परमीत ने एक और मजेदार बात बताई कि जब वह एक बार फैमिली के साथ वेकेशन पर गए थे, तो किस तरह जल्दी वापस लौट आए थे ताकि वह अर्चना के साथ वक्त बिता सकें। All Pics: Archana Puran Singh Instagram/YouTube video grab अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की पहली मुलाकात साल 1988 में एक दोस्त के घर पर हुई थी। वह एक तरह का वन नाइट स्टैंड था. पर सोचा नहीं था कि दोनों कि रिश्ता बन जाएगा। अर्चना और परमीत ने बताया कि वो जब कॉमन दोस्तों के साथ उसी रात क्लब गए, तो एक-दूसरे से बातें करने लगे। अगले दिन अर्चना इंतजार कर रही थीं कि परमीत उन्हें फोन करेंगे। परमीत ने फोन किया और तबसे वह और अर्चना अकसर एक-दूसरे से बातें करने लगे। परमीत ने कहा, 'वो बस एक रात का रिश्ता था, वन नाइट स्टैंड।' इस पर अर्चना ने हामी भरी और कहा कि उनका और परमीत का रिश्ता काफी कैजुअल होना था। वह बोलीं, 'मेरा अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था और उसका भी अपनी एक्स से। हम दोनों ही ब्रेकअप के बाद नए रिश्ते की तलाश में थे।' अर्चना ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिकते, लेकिन हम इस बात का सबूत हैं कि ये रिश्ते कामयाब हो सकते हैं। जो रिश्ता एक रात का, बस एक छोटी-मोटी बात का, एक कैज़ुअल अफेयर जैसा लग रहा था, पर ऐसा नहीं हुआ। हमने एक-दूसरे को साफ-साफ कह दिया था कि यह रिश्ता सीरियस नहीं होगा।' जिस वक्त अर्चना और परमीत का रिलेशनशिप शुरू हुआ, उससे पहले एक्ट्रेस 1987 में हिट फिल्म 'जलवा' कर चुकी थीं। हर तरफ अर्चना के ही चर्चे थे, जबकि परमीत सेठी उस वक्त स्ट्रगल कर रहे थे। परमीत ने बताया कि तब अर्चना उनकी लीग से बाहर थीं। वह एक मिडल क्लास परिवार से थे और अर्चना एकदम पॉपुलर। परमीत के मुताबिक, उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि अर्चना जैसी लड़की उन्हें हां कह देगी। अर्चना ने फिर वह वाकया बताया, जब परमीत ने अर्चना पूरन सिंह के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम ले दिया था। अर्चना ने बताया, 'तुम मेरी किचन में थे और गुलाबों के बारे में या पता नहीं प्यार के बारे में बातें कर रहे थे, और तुमने कहा कि परमीत और डैश (एक्स का नाम नहीं बताया) की जोड़ी हमेशा रहेगी' और जिस डैश की तुमने बात की, वो मेरा नाम नहीं था, बल्कि तुम्हारी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम था।' अर्चना और परमीत ने कुछ साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद घरवालों से शादी के बारे में बात की, पर उन्होंने इनकार कर दिया। परमीत सेठी के घरवाले इस रिश्ते के इसलिए खिलाफ थे क्योंकि अर्चना एक एक्ट्रेस थीं। लेकिन परमीत ने अर्चना से शादी का मन बना लिया और आधी रात को ही पंडित ढूंढने निकल गए थे। इस बारे में परमीत ने कपिल शर्मा के शो में बताया था। परमीत ने बताया था कि रात के 12 बजे उन्हें पंडित मिले, तो उन्होंने पूछा कि क्या वो भागकर शादी कर रहे हैं? क्या अर्चना बालिग हैं? शादी हो गई और फिर अर्चना-परमीत ने शादी को चार साल तक छुपाकर रखा था।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    अर्चना पूरन सिंह लव स्टोरी: परमीत संग वन नाइट स्टैंड