Entertainment
9 min read
वन नाइट स्टैंड से परवान चढ़ा अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का प्यार
Times Now Navbharat
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने खुलासा किया है कि उनका रिश्ता वन नाइट स्टैंड से शुरू हुआ था। एक पार्टी में मुलाकात के बाद दोनों करीब आए, जबकि वे दोनों ही ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे आधीरात को मंदिर में शादी करने निकल गए थे।
Archana Puran Singh And Parmeet Sethi Relationship Started With one Night Stand: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी इन दिनों यू-ट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। वहीं हाल ही में व्लॉग में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने बताया कि उनके रिश्ते की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी प्रेम कहानी पर-
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी से जुड़ी खास बातें साझा की हैं. उन्होंने बताया कि उनका ये रिश्ता वन नाइट स्टैंड के साथ शुरू हुआ था। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की पहली मुलाकात एक दोस्त के घर हुी थी। बाद में उन्हीं दोस्तों के साथ वे क्लबिंग के लिए भी गए थे।
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने क्लबिंग के दौरान एक-दूजे से बात करनी शुरू की। वहीं अगले दिन अर्चना को परमीत के फोन कॉल का भी इंतजार रहा। खास बात तो यह है कि परमीत ने उन्हें कॉल किया, जिसके बाद से दोनों की नजदीकियां और बढ़ती चली गईं। परमीत सेठी ने बीते पलों को याद करते हुए कहा, "ये एक फ्लिंग, एक वन नाइट स्टैंड होने वाला था।" वहीं अर्चना ने जवाब दिया, "बहुत कैजुअल।"
अर्चना पूरन सिंह ने व्लॉग में आगे बताया कि एक्स से उनका ब्रेकअप ही हुआ था। वहीं परमीत सेठी भी उसी दौर से गुजर रहे थे और दोनों रिबाउंड चरण में थे। अर्चना ने इस बारे में कहा, "लोग कहते हैं कि रिबाउंड रिलेशनशिप चलते नहीं हैं, लेकिन हम सबूत हैं कि ये रिश्ते काम करते हैं।"
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने बताया कि उन्होंने एक-दूजे से पहले ही साफ कर लिया था कि वे इस रिश्ते में गंभीर नहीं होंगे। परमीत सेठी ने कहा, "हम दोनों एक-दूसरे को रोज याद दिलाते थे कि हम इस रिलेशनशिप में सीरियस नहीं होंगे।"
अर्चना पूरन सिंह ने याद किया कि कैसे रिलेशनशिप के शुरुआती वक्त में परमीत उनके लिए तीन गुलाब लाते थे। वहीं हर एक गुलाब का फूल देते हुए उन्हें 'आई लव यू' कहते थे। लेकिन वहीं परमीत सेठी ने बताया कि उस वक्त मेरे पास पैसे नहीं होते थे और गुलाब खरीदने के पैसे भी मैं अर्चना से उधार लेता था। अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि रोजाना ये होने पर उन्होंने परमीत को गुलाब लाने के लिए मना कर दिया। इसपर परमीत सेठी ने कहा, "तुम हमारा प्यार रोकना चाहती हो?"
अर्चना पूरन सिंह ने व्लॉग में एक और वाकया याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे परमीत सेठी ने उनके साथ रोमांटिक बातें करते हुए अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम ले लिया था। एक्ट्रेस ने कहा, "आप मेरे किचन में थे और गुलाब के फूल व प्यार के बारे में बात कर रहे थे। इसी बीच आपने कहा, "परमीत और डैश की जोड़ी हमेशा रहेगी और वो डैश जो आपने कहा था उसमें मेरा नाम नहीं था। बल्कि आपकी एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम था।" अर्चना की बातें सुनकर परमीत सेठी भी हैरान हो गए और बताया कि उन्हें ये बिल्कुल याद नहीं।
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी साल 1992 में हुई थी। दोनों ने बताया था कि वे आधीरात को मंदिर में शादी करने के लिए निकले थे और पंडित की तलाश कर रहे थे। इस बात से उन्होंने कपिल शर्मा के शो में पर्दा उठाया था।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
