Thursday, January 22, 2026
Entertainment
11 min read

एआर रहमान पर अभिजीत भट्टाचार्य का गंभीर आरोप: संगीतकार क्यों हैं काम से दूर?

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
एआर रहमान पर अब अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाया बड़ा आरोप- उनके कारण संगीतकार घर बैठे हैं, काम नहीं

AI-Generated Summary
Auto-generated

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एआर रहमान पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से कई संगीतकार बेरोजगार हो गए हैं। भट्टाचार्य के अनुसार, रहमान ने प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देकर संगीतकारों की आवश्यकता को कम कर दिया है, जिससे वे घर बैठे हैं। यह आरोप एआर रहमान द्वारा बॉलीवुड में काम न मिलने के लिए सांप्रदायिक सोच को जिम्मेदार ठहराने के बाद आया है।

एआर रहमान ने हाल ही एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में काम न मिलने के लिए सांप्रदायिक एंगल और बदलते पावर डायनेमिक्स को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर बवाल मच गया। राजनीतिक गलियारों में रहमान के बयान ने हलचल मचा दी। वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी इस पर बात होने लगी। जावेद अख्तर से लेकर सिंगर शान समेत कई सेलेब्स ने एआर रहमान के बयान पर अपनी राय रखी। विवाद बढ़ा तो एआर रहमान ने अपने बयान पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी। इसी बीच अब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एआर रहमान पर निशाना साधा है। अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि एआर रहमान की वजह से ज्यादातर म्यूजिशियंस (संगीतकार) घर पर खाली बैठे हैं। उनके पास काम नहीं है। अभिजीत के मुताबिक, रहमान की वजह से और लोगों को सक्सेस मिली, पर म्यूजिशियंस को नहीं। खुद उन्होंने ही खूब पैसे कमाए। अभिजीत भट्टाचार्य बोले- म्यूजिशियन खाली बैठे हैं, रहमान साहब की वजह से 'एएनआई' के पॉडकास्ट में अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, 'फिल्मों में जो म्यूजिशियन बजाते थे, आज वो खाली बैठे हैं। ज्यादातर के पास जॉब नहीं है। और ये मिस्टर रहमान की वजह से है। उन्होंने बताया सबको कि कोई जरूरत नहीं है म्यूजिशियन की और सबको सबकुछ इधर मिलेगा लैपटॉप में...सबकुछ। सक्सेस बाकी लोगों को मिला है। उनकी वजह से सबको सक्सेस मिल गया है। पर बेचारे म्यूजिशियन लोग घर पर बैठे हैं। एक साथ 100-100, 50-50 वायलिन पर बैठते थे, बजा रहे हैं। मैंने देखा था कि 'सुनो ना सुनो ना' में भी वायलिन बज रहा है। अब नहीं है ऐसा।' 'रहमान साहब ने बोल दिया कि सिर्फ मैं कमाऊंगा, म्यूजिशियंस की जरूरत नहीं' अभिजीत ने आगे कहा, 'तो रहमान साहब ने बोल दिया कि भाई, जितना कमाएंगे सिर्फ मैं कमाऊंगा। म्यूजिशियंस की जरूरत नहीं है। आपको चेलो चाहिए, आपको कोरस चाहिए, आपको वायलिन चाहिए, फ्लूट चाहिए...कभी किसी एक फ्लूट वाले को बुला लेंगे। एक रिदम वाले को बुलाकर उसमें एड कर देंगे। पर म्यूजिशियन को घर पर बिठाया हुआ है प्रोग्रामिंग। वो भी ऐसा ही था। तो आप लोगों को क्या सुना रहे हो? आप जब सुना रहे थे, तब नयापन था। अब बच्चा-बच्चा इसी पे निकालता है वो।' पहले भी एआर रहमान पर अभिजीत ने साधा था निशाना अभिजीत ने इससे पहले भी एआर रहमान के बारे में बात की थी। उन्होंने 'एएनआई' के ही पॉडकास्ट में बताया था कि कैसे एआर रहमान के यहां उन्होंने बड़े-बड़े पद्म भूषण और पद्मश्री सम्मान लेने वालों को बेंच पर बैठे और इंतजार करते देखा है। अभिजीत ने कहा था कि वो लोग इंतजार करते रहते, पर एआर रहमान दो-तीन घंटों तक उनसे मिलने नहीं आते थे। एआर रहमान ने बयान पर बवाल के बाद दी सफाई, कहा ये मालूम हो कि एआर रहमान ने हाल ही 'बीबीसी एशियन इंटरनेशनल' से बातचीत में कहा था कि पिछले 8 सालों में उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला है। इसके लिए वह कम्युनल सोच और पावर शिफ्ट को जिम्मेदार मानते हैं। इसी पर विवाद छिड़ा हुआ है। हालांकि, रहमान ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अपने म्यूजिक के जरिए उन्होंने हमेशा देश की सेवा की है। रहमान ने यह भी कहा कि भारत देश हमेशा से उनका घर, उनका गुरु और उनकी प्रेरणा है, लेकिन कई बार आपके इरादे गलत समझ लिए जाते हैं। लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    एआर रहमान पर आरोप: अभिजीत भट्टाचार्य का बड़ा खुलासा